Site icon Hindi Dynamite News

Crime News: पहले पत्नी और दो बच्चों को तलवार से उतारा मौत के घाट, फिर ली खुद की जान

मध्य प्रदेश के उज्जैन जिले में पालतू कुत्ते को लेकर हुए झगड़े के बाद 45 वर्षीय एक व्यक्ति ने अपनी पत्नी और दो बच्चों की कथित तौर पर तलवार से हमलाकर हत्या कर दी और फिर आत्महत्या कर ली। पढ़िये पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
Crime News: पहले पत्नी और दो बच्चों को तलवार से उतारा मौत के घाट, फिर ली खुद की जान

उज्जैन: मध्य प्रदेश के उज्जैन जिले में पालतू कुत्ते को लेकर हुए झगड़े के बाद 45 वर्षीय एक व्यक्ति ने अपनी पत्नी और दो बच्चों की कथित तौर पर तलवार से हमलाकर हत्या कर दी और फिर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने यह जानकारी दी।

पुलिस अधिकारी ने बताया कि यह घटना शनिवार देर रात जिला मुख्यालय से लगभग 50 किलोमीटर दूर स्थित बड़नगर इलाके के एक घर में हुई।

अनुविभागीय पुलिस अधिकारी महेंद्र सिंह परमार ने डाइनामाइट न्यूज़ से कहा कि शुरुआती जांच के अनुसार, दिलीप पवार ने शनिवार रात करीब एक बजे अपने पालतू कुत्ते को पीटना शुरू कर दिया।

उन्होंने बताया कि उनकी पत्नी गंगा (40), उनके बेटे योगेन्द्र (14) और बेटी नेहा (17) ने हस्तक्षेप किया और पवार से पालतू जानवर को अकेला छोड़ने के लिए कहा।

अधिकारी ने कहा, “ इसके बाद गुस्से में आकर पवार ने कथित तौर पर अपनी पत्नी और दो बच्चों की तलवार से हमला कर हत्या कर दी। उनके अन्य दो बच्चे जान बचाने के लिए घर से बाहर भाग गए।”

उन्होंने बताया कि कुछ देर बाद पवार ने किसी धारदार हथियार से कथित तौर पर खुद पर वार कर अपने घर में आत्महत्या कर ली।

अधिकारी ने कहा, “शुरुआती जांच के अनुसार, पवार शराब पीने का आदी था। अभी हम विश्वास के साथ यह नहीं कह सकते कि जब उसने अपनी पत्नी और दो बच्चों की हत्या की तब वह नशे में था या नहीं। मामले में जांच जारी है।”

उन्होंने कहा कि कुछ महीनों से आरोपी के पास कोई नौकरी नहीं थी। अधिकारी ने कहा कि उसके पास एक मालवाहक वाहन था जिससे वह अपनी जीविका चलाता था, लेकिन उसने कुछ समय पहले इसे बेच दिया।

परमार ने कहा, ''(रविवार) सुबह करीब पांच बजे सूचना मिलने के बाद हम मौके पर पहुंचे और शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा।''

पुलिस ने बताया कि फोरेंसिक विज्ञान प्रयोगशाला की टीम भी मौके पर पहुंची है।

Exit mobile version