Crime News: कमरे में लटकता मिला SHO का शव, थाना प्रभारी की मौत से उन्नाव पुलिस में हड़कंप

उन्नाव जिले के सफीपुर कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक (एसएचओ) अशोक कुमार वर्मा ने यहां अपने सरकारी आवास में कथित तौर पर आत्महत्या कर ली। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर

Updated : 24 July 2023, 2:10 PM IST
google-preferred

उन्नाव:  उन्नाव जिले के सफीपुर कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक (एसएचओ) अशोक कुमार वर्मा ने यहां अपने सरकारी आवास में कथित तौर पर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी दी।

पुलिस ने बताया कि वर्मा ने गश्त ड्यूटी से लौटने के बाद रविवार देर रात कथित तौर पर आत्महत्या कर ली। गश्त पर थाना प्रभारी के साथ गए सिपाहियों ने बताया कि लौटने के बाद वर्मा ने उन्हें 12 बजे वापस आने के लिए कहा था। थाने का सिपाही उनके सरकारी आवास पहुंचा और अंदर से कोई प्रतिक्रिया न आने पर उसने अन्य लोगों को सूचना दी। दरवाजा तोड़कर अंदर जाने पर वर्मा फंदे से लटकते दिखाई दिए। उन्हें उतारकर सामुदायिक स्‍वास्‍थ्‍य केन्‍द्र ले जाया गया जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

सूचना मिलने पर वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंचे और जांच के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। वर्ष 2012 में आश्रित कोटे से उप निरीक्षक पद पर भर्ती हुए अशोक कुमार वर्मा अमरोहा जिले के मूल निवासी थे। उन्हें हाल ही में खीरी से उन्नाव स्थानांतरित किया गया था और पांच जुलाई को उन्होंने कार्यभार ग्रहण किया था।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार अपर पुलिस अधीक्षक (एएसपी) शशि शेखर सिंह ने बताया कि सफीपुर थानाध्यक्ष रात करीब 11 बजे गश्त कर लौटे और 12 बजे दोबारा अपने सहयोगियों को बुलाया था। सिंह के अनुसार, इसी बीच वर्मा के पास उनके परिवार से किसी का फोन भी आया था।

पुलिस ने जांच के लिए वर्मा का मोबाइल फोन जब्त कर लिया गया है। पुलिस ने आशंका जताई है कि शायद पारिवारिक विवाद के चलते वर्मा ने यह कदम उठाया है।

Published : 
  • 24 July 2023, 2:10 PM IST

Related News

No related posts found.