Crime News: दिल्ली में बिहार मूल के लिफ्ट ऑपरेटर की चाकू घोंपकर हत्या, जानिये विवाद की वजह

दक्षिणपूर्वी दिल्ली के पुल प्रह्लादपुर इलाके में 26 वर्ष के एक लिफ्ट ऑपरेटर की किसी अज्ञात व्यक्ति ने कथित तौर पर चाकू घोंपकर हत्या कर दी। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर

Updated : 11 July 2023, 5:43 PM IST
google-preferred

नयी दिल्ली:  दक्षिणपूर्वी दिल्ली के पुल प्रह्लादपुर इलाके में 26 वर्ष के एक लिफ्ट ऑपरेटर की किसी अज्ञात व्यक्ति ने कथित तौर पर चाकू घोंपकर हत्या कर दी। यह जानकारी पुलिस ने मंगलवार को दी।

पुलिस ने बताया कि सोमवार रात 10.24 बजे सूचना मिली कि पुल प्रह्लादपुर स्थित बस स्टॉप के पास एक व्यक्ति घायल अवस्था में पड़ा हुआ है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार पुलिस उपायुक्त (दक्षिणपूर्व) राजेश देव ने बताया कि पुल प्रह्लादपुर में शिव मंदिर के सामने दिल्ली नगर निगम (एमसीडी) शौचालय के पास एमबी रोड बस स्टैंड पर पहुंचने के बाद पुलिस पीड़ित को बत्रा अस्पताल ले गई जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

उन्होंने बताया कि पीड़ित के सिर, बाई जांघ पर चाकू से वार किए जाने के निशान मिले हैं।

पुलिस ने कहा कि शव को अस्पताल के शवगृह में रखवा दिया गया है और चिकित्सक द्वारा सील की गई चीजों को कब्जे में ले लिया गया है।

पुलिस उपायुक्त ने बताया कि पुलिस दल वापस घटनास्थल पर गया और नगर निगम के शौचालय के भीतर मौजूद कमरे की तलाशी लेने पर उसे वहां से पीड़ित की तस्वीर वाला बायोडाटा मिला।

अधिकारी ने बताया कि मृतक की पहचान बिहार के विकास के तौर पर की गई है। उन्होंने बताया कि वह एमसीडी शौचालय के पास ही पैदथ पारपथ की लिफ्ट के ऑपरेटर का काम करता था और शौचालय परिसर में बने कमरे में रहता था।

अधिकारियों ने बताया कि अपराध टीम को भी निरीक्षण के लिए घटनास्थल पर बुलाया गया। पुलिस ने बताया कि इस संबंध में भारतीय दंड संहिता की धारा 302 के तहत एक मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी गई और आरोपियों को पकड़ने के प्रयास किए जा रहे हैं।

Published : 
  • 11 July 2023, 5:43 PM IST

Related News

No related posts found.