Site icon Hindi Dynamite News

Crime in UP: सिद्धार्थनगर में दिल दहलाने वाली वारदात, युवती ने की मासूम की हत्या, शव को बक्से में बंद कर घर में रखा

सिद्धार्थनगर जिले में पड़ोस में खेलने गए चार साल के बच्चे की हत्या का मामला सामने आया है। बच्चे की हत्या से इलाके में हड़कंप मच गया। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
Crime in UP: सिद्धार्थनगर में दिल दहलाने वाली वारदात, युवती ने की मासूम की हत्या, शव को बक्से में बंद कर घर में रखा

सिद्धार्थनगर: जनपद के मोहाना थाना क्षेत्र में चार वर्षीय मासूम बालक की हत्या का मामला सामने आया है। बच्चे की मौत की खबर के बाद से इलाके में हड़कंप मचा हुआ है और परिजन का रो-रोकर बुरा हाल है।

पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक पड़ोस में रहने वाली एक युवती ने बच्चे की गला दबाकर हत्या कर दी। घर में रखे बक्से के अंदर बोरे से बंधा हुआ शव बरामद किया गया। इसके बाद कार्यवाही करते हुए पुलिस ने आरोपी युवती व उसके पिता पर हत्या का केस दर्ज जेल भेज दिया।

यह भी पढ़ें: ‘महराजगंज-पाप-कांड’ के तीन साल पूरे, देखिये भ्रष्टाचारी आईएएस अमरनाथ उपाध्याय का 13 सितंबर 2019 को किया गया ‘महा-पाप’

ये है पूरा मामला

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक मोहाना थाना क्षेत्र के परसा बेलहरी गांव निवासी राजेश चौरसिया का चार वर्षीय बेटा सनी चौरसिया पड़ोस में रहने वाले आर्यन के साथ खेलने के लिए ज्योति यादव के घर गया था। कुछ देर बाद आर्यन तो लौट आया, लेकिन सनी वापस नहीं आया। जब सनी समय से घर नहीं लौटा तो उसके परिजनों ने ढूंढना शुरू किया। जब सनी का कोई पता नहीं चला तो परिजनों ने पुलिस को इसकी सूचना दी।

बदला लेने की भावना से की गई हत्या

मृतक की बड़ी मां अक्सर आरोपी महिला पर ताने कसा करती थी। बदले की आग में जल रही युवती ने मौका देकर बच्चे की हत्या को अंजाम दिया। युवती ने अपने पिता रामसिलन के साथ मिलकर सनी की गला दबाकर हत्या कर दी। इसके बाद दोनों आरोपियों ने मिलकर शव को अपने ही घर में बोरी में भरकर बक्से में रख दिया।

यह भी पढ़ें: सिंदुरिया में कोटेदार की मनमानी से उपभोक्ता परेशान, थाने में दर्ज कराई शिकायत, जानिये पूरा मामला

आरोपियों को भेजा गया जेल

मौके पर पहुंची पुलिस ने सनी के परिजनों से पूछताछ की। संदेह के आधार पुलिस ने आरोपी के घर की तलाशी ली, जहां से सनी का शव बरामद हुआ। सनी की मौत के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। दोनों आरोपियों को पुलिस ने सोमवार को जेल भेज दिया।

Exit mobile version