Crime in UP: मुजफ्फरनगर में लेन-देन को लेकर महिला की हत्या, दो युवक गिरफ्तार, जानिये पूरी वारदात

मुजफ्फरनगर से सटे शामली जिले के कैराना क्षेत्र में धन के लेन-देन के विवाद में अपनी 40 वर्षीय चाची की हत्या करने के आरोप में दो युवकों को गिरफ्तार किया गया है। एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बुधवार को यह जानकारी दी। पढ़िए पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर।

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 9 August 2023, 4:30 PM IST
google-preferred

मुजफ्फरनगर: मुजफ्फरनगर से सटे शामली जिले के कैराना क्षेत्र में धन के लेन-देन के विवाद में अपनी 40 वर्षीय चाची की हत्या करने के आरोप में दो युवकों को गिरफ्तार किया गया है। एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बुधवार को यह जानकारी दी।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, पुलिस अधीक्षक (एसपी) अभिषेक ने बताया कि मंगलवार को कैराना थाना क्षेत्र के भुच्चाखेड़ी गांव में अपने घर में सो रही महिला बाला की उसके दो भतीजों ने धन के लेन-देन को लेकर हुई बहस के बाद चाकू मारकर हत्या कर दी।

उन्होंने कहा, ‘‘जांच के बाद मृतका के भतीजों बालिस्टर और धरमू को हत्या के आरोप में गिरफ्तार कर लिया गया है।’’

पुलिस के मुताबिक बाला ने आरोपियों से एक हजार रुपये लिए थे, जिन्हें वह कथित रूप से वापस नहीं कर रही थी। इसी बात को लेकर महिला और उसके भतीजों के बीच बहस हो गई थी।

No related posts found.