Site icon Hindi Dynamite News

Crime in UP: यूपी में सनसनीखेज वारदात, छात्र की निर्मम हत्या, टुकड़ों में मिला शव

उत्तर प्रदेश में एक छात्र की नृशंस हत्या का मामला सामने आया है। शव का सिर और पैर धड़ से अलग थे और हाथों को भी बेरहमी से काटा गया था। इस दिलदहलाने वाले मामले की पूरी जानकारी के लिए पढ़िए डाइनामाइट न्यूज की यह रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
Crime in UP: यूपी में सनसनीखेज वारदात, छात्र की निर्मम हत्या, टुकड़ों में मिला शव

लखनऊ: उत्तर प्रदेश के रामपुर की मिलक कोतवाली इलाके के पीपलसाना गांव का रहने वाला राहुल कुमार बीते 12 दिन से लापता था। राहुल नेता जी सुभाष इंटर कॉलेज का छात्र था। बारह दिन बाद राहुल का शव गेहूं के खेत में मिला। छात्र के हाथ और पैर उसके धड़ से अलग थे। साथ ही सीने का हिस्सा भी गायब था और सिर के बाल छील दिए गए थे। निर्मम हत्या के बाद शव के कई टुकड़े किये गये थे।

खेत में किसानों को मिला शव

बीते 27 दिसंबर को राहुल गायब हुआ था। काफी तलाश करने के बाद जब राहुल का कुछ पता नहीं चला तो परिजनों ने पुलिस में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। इसी बीच गांव निवासी शांति स्वरूप के खेत में मजदूर गन्ने की फसल काट रहे थे। कि तभी उनकी नजर शव पर पड़ी जिसे देखकर मजदूर डर गए। देखते ही देखते यह खबर पूरे गांव में फैल गई। 

चप्पल, कपड़े और हाथ के कड़े को देख कर बेटे को पहचाना

सैकड़ों की तादाद में लोग मौके पर पहुंचने लगे। कुछ ही दूरी पर कपड़े, बनियान, चप्पल और हाथ के कड़े को देख कर कीर्ती शरण ने अपने बेटे राहुल को पहचान लिया।

थैले में भरकर ले गई पुलिस

सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और क्राइम सीन का मुआएना किया। फॉरेंसिक टीम और डॉग स्कवॉड को बुलाकर शव के बाकी हिस्सों को तलाश करने की कोशिश की। काफी तलाश करने के बाद भी शव का बाकी का हिस्सा नहीं मिला। जिसके बाद पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। कीर्ती शरण ने बताया कि पुलिस थैले में भरकर ले गई। 

तंत्र-मंत्र से जोड़कर भी देखा जा रहा है मामला

जिस तरह से राहुल की बेरहमी से हत्या की गई है। और मौके पर मिला कलावा और मुंडन करके सिर के बालों को अलग करना, उसे देखते हुए पुलिस तंत्र-मंत्र के एंगल को भी जोड़ रही है।

Exit mobile version