Site icon Hindi Dynamite News

Crime in UP: सिद्धार्थनगर में सनसनी, 11वीं की छात्रा का शव आम के बाग में मिला

सिद्धार्थनगर जिले के शोहरतगढ़ थाना क्षेत्र के एक गांव में 11वीं कक्षा की एक छात्रा का शव 24 घंटे बाद शनिवार की सुबह आम के बाग में मिला। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
Crime in UP: सिद्धार्थनगर में सनसनी, 11वीं की छात्रा का शव आम के बाग में मिला

सिद्धार्थनगर: जिले के शोहरतगढ़ थाना क्षेत्र के एक गांव में स्कूल जाने के लिए निकली 11वीं कक्षा की एक छात्रा का शव 24 घंटे बाद शनिवार की सुबह आम के बाग में मिला। पुलिस ने यह जानकारी दी।

सिद्धार्थनगर के खरगवार गांव की माधुरी देवी की शिकायत के मुताबिक, उनकी बेटी संध्या (17) शोहरतगढ़ के एक इंटर कॉलेज में 11वीं कक्षा की छात्रा थी।

यह भी पढ़ें: मौलाना आजाद कॉलेज हॉस्टल के कमरे में एमबीबीएस की छात्रा का शव लटका मिला 

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार उन्होंने शिकायत में बताया कि शुक्रवार को संध्या कॉलेज में वार्षिक परीक्षा देने के लिए सुबह आठ बजे घर से निकली थी।

उन्होंने कहा कि संध्या ने परीक्षा दी और बारह बजे कॉलेज छोड़ दिया, लेकिन वह शाम तक घर नहीं लौटी।

संध्या के न आने से चिंतित उसकी मां माधुरी देवी ने उसकी तलाश शुरू की और पुलिस को सूचित किया।

इस बीच शाम तक बेटी के घर नहीं लौटने की सूचना पाकर मुंबई जा रहे संध्या के पिता प्रहलाद बीच रास्ते से ही लौट आये। प्रहलाद शुक्रवार सुबह मुंबई जाने के लिए घर से निकले थे।

यह भी पढ़ें: झारखंड में इंजीनियरिंग के एक छात्र का शव पंखे से लटका मिला 

पुलिस ने बताया कि आशंका जताई जा रही है कि प्रेम प्रसंग में जहर देकर उसकी हत्या की गई है।

उसकी मां को संदेह है कि उसे जहर देकर मार दिया गया और उसके भाई को उसका शव आम के बगीचे में मिला। ग्रामीणों से सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया।

पुलिस अधीक्षक (एसपी) प्राची सिंह और पुलिस क्षेत्राधिकारी अरुण कांत सिंह भी घटनास्थल पर पहुंचे और मामला दर्ज कर जांच के निर्देश दिये।

तहरीर के आधार पर हत्या का मामला दर्ज कर लिया गया है और गांव के ही आरोपी अमित उपाध्याय को पूछताछ के लिए हिरासत में ले लिया गया है।

एसपी प्राची सिंह ने बताया कि शव की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी है। एसपी ने कहा कि जल्द ही मामले की गुत्थी सुलझा ली जाएगी।

छात्रा ने स्कूल की वर्दी और नीली जैकेट पहन रखी थी और उसके हाथ में स्कूल बैग था। पुलिस ने कहा कि उसे जहर दिए जाने का संदेह है क्योंकि उसकी नाक के नीचे खून का हल्का धब्बा भी था। पुलिस ने बताया कि उसके शरीर पर चोट के भी कुछ निशान थे।

Exit mobile version