Crime in UP: महोबा पुलिस को बड़ी कामयाबी लगी हाथ, जानिए तस्करों से कितना माल किया बरामद

महोबा जिले में सदर कोतवाली पुलिस ने बृहस्पतिवार को बिहार के दो तस्करों को गिरफ्तार किया और इनके कब्जे से तीन किलोग्राम चरस बरामद की। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 9 February 2024, 11:17 AM IST

बांदा: महोबा जिले में सदर कोतवाली पुलिस ने बृहस्पतिवार को बिहार के दो तस्करों को गिरफ्तार किया और इनके कब्जे से तीन किलोग्राम चरस बरामद की।

पुलिस के अनुसार, बरामद चरस की कीमत 15 लाख रुपए है।

यह भी पढ़ें: भारत में नेपाली टूथपेस्ट का काला कारोबार जोरों पर, तस्करों के गोरखधंधे का भंडाफोड़ 

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार सदर कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक (एसएचओ) दुर्गविजय सिंह ने बताया कि चांदो गांव के रेल पुल के पास एक महिला और एक पुरुष संदिग्ध अवस्था में खड़े दिखाई दिए, जो टोकने पर भागने की कोशिश करने लगे।

उन्होंने बताया कि दोनों को घेराबंदी कर पकड़ लिया गया और तलाशी के दौरान उनके कब्जे से तीन किलोग्राम सूखी चरस बरामद हुई।

यह भी पढ़ें: 3.6 लाख रुपये मूल्य के मादक के साथ तस्कर गिरफ्तार 

सिंह ने बताया कि आरोपियों की पहचान निर्मला देवी और बृजेश तिवारी निवासी पश्चिमी चंपारण, बिहार के रूप में हुई है।

Published : 
  • 9 February 2024, 11:17 AM IST