Site icon Hindi Dynamite News

Crime in UP: फतेहपुर में प्रेमी युगल ने खाया जहर, प्रेमिका की मौत

यूपी के फतेहपुर में एक प्रेमी युगल ने जहर खा लिया, जिसमें प्रेमिका की मौत हो गई। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
Crime in UP: फतेहपुर में प्रेमी युगल ने खाया जहर, प्रेमिका की मौत

फतेहपुर: यूपी के फतेहपुर से  एक चौंकाने वाली वारदात सामने आयी है। एक प्रेमी युगल ने परिजनों द्वारा शादी से इंकार करने पर जहर खा लिया, जिसमें प्रेमिका की मौत हो गई, जबकि प्रेमी को गंभीर हालत में नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

यह भी पढ़ें: अधेड़ ने की नाबालिग के साथ घिनौनी हरकत, जानिए पूरा मामला 

जानकारी के अनुसार शख्स का अपनी बहन के ननद के साथ प्रेम प्रसंग चल रहा था। प्रेमी युगल ने जब शादी करने के लिए परिजनों से कहा तो दोनों को परिजनों ने शादी कराने से मना कर दिया। जिसके आहत होकर प्रेमी युगल ने यह खतरनाक कदम उठाया।

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार मृतका की पहचान किशनपुर थाना क्षेत्र के  डेरा मजरा नरौली गांव निवासी ममता देवी (16) पुत्री छेदीलाल के रूप में हुई है। 

मृतका ममता देवी का अपनी भाभी के भाई कामता निषाद (19)  निवासी मझिगवां के साथ तीन साल से प्रेम प्रसंग चल रहा था। प्रेमी युगल शादी करना चाहते थे। लेकिन परिजनों के इनकार करने पर उन्होंने यह कदम उठाया।

यह भी पढ़ें: फतेहपुर में दिल दहलाने वाली वारदात, पत्नी ने बेटों संग मिलकर किया पति का कत्ल 

प्रेमिका के पिता छेदीलाल निषाद ने आरोप लगाया कि मेरी बेटी को जबरन जहर दिया गया है। जिससे मेरी बेटी की मौत हई है।

थाना प्रभारी सुनील कुमार सिंह ने बताया कि प्रेमी युगल ने जहर खाया है जिसमे लड़की की मौत हो गई हैं और युवक का नजदीकी अस्पताल में इलाज चल रहा है। मृतका के शव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है। तहरीर मिलने पर आगे की कार्यवाही होगी।

Exit mobile version