Site icon Hindi Dynamite News

Crime in UP: जुआरी पति ने पत्नी को उतारा वेश्यावृति के बाजार में, कई लोगों से जबरन संबंध बनाने को किया मजबूर, जानिये पूरा मामला

उत्तर प्रदेश से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। यहां एक जुआरी पति पुरानी फिल्मों की राह पर चलते हुए पैसों के लिए पत्नी को वेश्यावृति के बाजार में उतार दिया। जानिए पूरा मामला डाइनामाइट न्यूज़ पर
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
Crime in UP: जुआरी पति ने पत्नी को उतारा वेश्यावृति के बाजार में, कई लोगों से जबरन संबंध बनाने को किया मजबूर, जानिये पूरा मामला

बरेली: उत्तर प्रदेश के बरेली जिले से एक सनसनीखेज खबर सामने आई है। यहां एक जुआरी पति ने पुरानी फिल्मों की राह पर चलते हुए पैसों के लिए अपनी पत्नी को जबरन वेश्यावृति के बाजार में उतार दिया है। वहीं जब महिला ने इसका विरोध किया तो जुआरी पति ने उसे बंधक बना लिया। पुलिस ने पति के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। ये मामला बरेली के सुभाष नगर थाना क्षेत्र का है।  

महिला ने आरोप लगाया है कि उसका पति लोगों से पैसे लेने के बाद उसको दूसरे पुरुषों के साथ संबंध बनाने के लिए मजबूर करता है और मना करने पर मारपीट करता है। हर रोज की प्रताड़ना से थक कर एक जब महिला ने ये गंदा काम करने से मना कर दिया तो उसके पति ने बदायूं के कुंवरगांव थाना क्षेत्र के एक गांव में उसे ले जाकर बंधक बना दिया। 

बड़ी मशक्त के बाद किसी तरह से महिला के इस हालात सूचना बरेली वन स्टॉप सखी सेंटर तक पहुंचाई गई। जिसके बाद यहां से वन स्टॉप सखी सेंटर की टीम महिला को बचाने के लिए बदायूं पहुंची, जहां से उसे छुड़ावाकर लाया गया। 

पुलिस के बड़े ऑफिसर के निर्देश पर सुभाष नगर पुलिस ने मामले के आरोपी और महिला के पति के खिलाफ गंभीर धाराओं तहत FIR दर्ज की। अब पुलिस इस मामले की जांच कर रही है।

पीड़ित महिला ने बताया कि करीब 20 साल पहले उसकी शादी हुई थी। शादी के बाद पता चला कि उसका पति शराबी और जुआरी है। शराब और जुएं की लत में उसके पति ने शादी में मिले दहेज का सारा सामान उड़ा दिया। इतना ही उसने तो सुहाग की निशानी मंगलसूत्र तक को नहीं छोड़ा उसे भी बेच दिया। इतने से भी जब उसकी लत पूरी ना हुई तो उसने शराब और जुए की खातिर पैसे कमाने के लिये अपनी पत्नी को वेश्यावृति बाजार में उतार दिया। महिला ने तो ये भी बताया कि खुद दोस्तों के साथ कमरे के बाहर शराब पीता और दरवाजे की पहरेदारी करता।
 

Exit mobile version