Site icon Hindi Dynamite News

Crime in UP: बहराइच में साधु की नृशंस हत्या, जानिए पूरा घटनाक्रम

उत्तर प्रदेश के बहराइच जिले में साधु की बेरहमी से हत्या का मामला प्रकाश में आया है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
Crime in UP: बहराइच में साधु की नृशंस हत्या, जानिए पूरा घटनाक्रम

बहराइच: उत्तर प्रदेश के बहराइच जिले से सनसनीखेज वारदात सामने आयी है। जनपद के मकरंदपुर गांव में स्थित भैरव दास कुट्टी मंदिर के पुजारी की अज्ञात लोगों ने हाथ-पैर बांधकर निर्मम हत्या कर दी। बुधवार शाम को खेत गए एक ग्रामीण ने शव देखा तो पूरे गांव में हड़कंप मच गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घटना की जानकारी ली । एएसपी ग्रामीण ने फोरेंसिक टीम के साथ गांव पहुंच कर निरीक्षण किया।

यह भी पढ़ें: सीतापुर के मंदिर में पुजारी का शव मिला 

जानकारी के अनुसार काशीराम आर्य (70) खैरीघाट थाना क्षेत्र के ग्राम मकरंदपुर में स्थित भैरव दास कुट्टी मंदिर में पुजारी थे। वह लगभग छह वर्ष से मंदिर में रहकर पूजा पाठ करते थे। वे मंदिर में ही निवास करते थे।

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार बुधवार शाम को गांव निवासी राम किशुन पुत्र समयदीन अपने खेत मे गए थे। इस बीच वे पानी पीने के लिए भैरव दास कुट्टी चले गए। यहां पर बाबा को बिस्तर पर मृत पड़ा देखा। साथ ही उनके हाथ पैर रस्सी से बंधे मिले। उनके चेहरे से खून निकल रहा था। इस पर उसके होश उड़ गए।

 इस पर उन्होंने तत्काल ग्राम प्रधान और अन्य को सूचना दी। सूचना पाकर काफी संख्या में लोग मंदिर में पहुंचे। थानाध्यक्ष संतोष कुमार सिंह भी पुलिस टीम के साथ पहुंच गए। थानाध्यक्ष ने एसपी को घटना से अवगत कराया।

यह भी पढ़ें: गोगामेड़ी हत्याकांड में गिरफ्तार दोनों आरोपी भागने वाले थे विदेश, पुलिस ने किये ये बड़े खुलासे 

अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण डॉक्टर पवित्र मोहन त्रिपाठी फोरेंसिक टीम के साथ मंदिर पहुंचे। उन्होंने घटनास्थल पर मामले की जांच की। पुलिस ने गांव के लोगों के बयान दर्ज किया। 

प्रभारी निरीक्षक संतोष कुमार सिंह ने बताया कि मौत दो दिन पुरानी लग रही है। उन्होंने बताया कि मृतक की चचेरी बहू ने तहरीर दी है। केस दर्ज कर जांच की जा रही है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

मृतक की चचेरी बहू ने बताया कि मंदिर में रखा साइकिल, नकदी और अन्य सामान चोरी हो गया है। ऐसे में अनुमान लगाया जा रहा है कि लूट के बाद हत्या की वारदात को अंजाम दिया गया है।

Exit mobile version