Crime in UP: मेरठ में पेड़ से लटके मिले प्रेमी-प्रेमिका के शव, मौत को गले लगाने से पहले दोनों ने किया ये काम

उत्तर प्रदेश के मेरठ में एक प्रेमी युगल ने फांसी लगाकर जान दे दी। दोनों के शव पेड़ से लटके मिले। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Updated : 25 December 2023, 4:58 PM IST
google-preferred

मेरठ: जनपद के बहसूमा थाना क्षेत्र में एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। यहां प्रेमी-प्रेमिका का पेड़ से लटकता शव बरामद किया गया। युवक-युवती के शव बरामद होने से क्षेत्र में हड़कंप मचा गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर मामले की जांच शुरू कर दी है। 

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता को कुछ लोगों ने बताया कि दोनों प्रेमी युगल यहां एक बाइक पर सवार होकर आये थे। दोनों बाइक से जंगल की तरफ गये, जहां कुछ देर बाद दोनों बाइक पर खड़े हुए और पेड़ से फांसी के फंदे पर लटक गये और बाइक को पांव को नीचे गिरा दिया। थोड़ी ही देर में दोनों की मौत हो गई। 

बताया जाता है कि दोनों ने मौत को गले लगाने पहले शादी रचाई। दोनों के शव के पास सिंदर की डिब्बी और अन्य सामान मिले है। 

मृतक युवक की पहचान उत्तराखंड के लक्सर निवासी मनीष चौहान और युवती की पहचान मुजफ्फरनगर निवासी राखी चौहान के रूप में की गई है। पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।

Published : 
  • 25 December 2023, 4:58 PM IST

Related News

No related posts found.