Crime in Ranchi: कोयला कारोबारी की गोली मारकर हत्या

रांची में बृहस्पतिवार सुबह एक कोयला कारोबारी की गोली मारकर हत्या कर दी गई। पुलिस ने यह जानकारी दी। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Updated : 4 January 2024, 4:03 PM IST
google-preferred

रांची:  रांची में बृहस्पतिवार सुबह एक कोयला कारोबारी की गोली मारकर हत्या कर दी गई। पुलिस ने यह जानकारी दी।

पुलिस ने बताया कि कारोबारी अभिषेक श्रीवास्तव (45) जब अपनी कार से जा रहे थे तो उस दौरान एक अन्य वाहन उनकी गाड़ी के करीब आकर रुका जिसमे सवार हथियारबंद लोगों ने उन पर गोलीबारी की।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक पुलिस ने जानकारी दी कि घटना सुबह करीब 10.45 बजे आस्थापुरम के पास की है। रातू पुलिस थाना प्रभारी स्वप्न कुमार महाता ने पीटीआई-भाषा को बताया कि वारदात के बाद कारोबारी श्रीवास्तव को एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई।

उन्होंने कहा कि हत्या में शामिल लोगों की तलाश की जा रही है।

उन्होंने बताया कि घटना का सही कारण पता करने के लिए परिवार के सदस्यों से पूछताछ की जा रही है।

घटना के प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक पांच हथियारबंद लोगों ने श्रीवास्तव को निशाना बनाते हुए कम से कम 11 राउंड गोलियां चलाई थीं।

 

 

Published : 
  • 4 January 2024, 4:03 PM IST

Related News

No related posts found.