Crime in Lucknow: बीमार पिता को अस्पताल देखने जा रही मां-बेटी से बदमाशों ने की लूट, आरोपी पकड़ से बाहर

लखनऊ में घटना स्थल से पुलिस चौकी महोना कुछ ही दूरी पर थी। जब तक पुलिस पहुंचती तब तक बदमाश भाग गए। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Updated : 9 August 2024, 9:40 PM IST
google-preferred

लखनऊ: महोना रोड पेट्रोल पंप के पास शुक्रवार को बीमार पिता को अस्पताल देखने जा रही मां-बेटी से बाइक सवार बदमाशों ने मोबाइल व नकदी लूट की। इस दौरान युवती ई-रिक्शा से गिरकर घायल हो गई। इटौंजा पुलिस मुकदमा दर्ज कर आरोपितों की तलाश कर रही है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार अटेसुवा निवासी शशी चंद्रा ने बताया कि शुक्रवार को करीब डेढ़ बजे मां कमला के साथ निजी अस्पताल इटौंजा में भर्ती बीमार पिता कमलेश को देखने ई रिक्शा से जा रही थी। मोबाइल पर बात कर रही थी। तभी दो बाइक सवार अज्ञात लोग आए और झपट्टा मार कर मोबाइल छीन कर भाग गए।

घटना के बाद ग्रामीणों की लगी भीड़

पीड़िता ने बताया मोबाइल कवर में पांच सौ रूपये भी रखे थे। वह भी चले गए। मोबाइल छीनते समय घसीटते हुए वह ई रिक्शा से नीचे गिर गई और चोटिल हो गई। घटना के बाद ग्रामीणों की भीड़ लग गई। घटना स्थल से पुलिस चौकी महोना कुछ ही दूरी पर थी। जब तक पुलिस पहुंचती तब तक बदमाश भाग गए। चौकी इंचार्ज महोना रवींद्र पाल ने बताया सीसी कैमरे देखे जा रहे हैं। युवती का प्राथमिक उपचार करवाके किराए के रुपये देकर अस्पताल मां, बेटी को भिजवा दिया गया। कार्यवाहक थाना प्रभारी राहुल तिवारी ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।

Published : 
  • 9 August 2024, 9:40 PM IST