Site icon Hindi Dynamite News

Crime in Ghaziabad: आईबी में नौकरी लगाने का झांसा देकर लाखों की ठगी, जानिए पूरा मामला

यूपी के गाजियाबाद में नौकरी लगवाने के नाम पर लाखों रूपए की धोखाधड़ी की एक वारदात सामने आयी है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
Crime in Ghaziabad: आईबी में नौकरी लगाने का झांसा देकर लाखों की ठगी, जानिए पूरा मामला

गाजियाबाद: जनपद गाजियाबाद के लोनी में गुरुवार को लाखों की धोखाधड़ी का मामला सामने आया है। लोनी ब्लाक की उत्तरांचल कालोनी में रहने वाले शिव कुमार से दो लोगों ने बेटे की नौकरी इंटेलिजेंस ब्यूरो में लगवाने का झांसा देकर ढाई लाख रुपये ठग लिए।

यह भी पढ़ें: ठगों ने रिटायर्ड दरोगा को बनाया निशाना, जानिये हाथ की सफाई से कैसे लूटे लाखों रूपये

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार आरोपियों ने  चंडीगढ़ के ऑफिस में ज्वाइनिंग लेटर दिखाने के बाद लाखों रुपये खाते में ट्रांसफर करा लिए। लेकिन धोखाधड़ी और जालसाजी का भंडाफोड़ का विरोध करने पर जान से मारने की धमकी दी। 

पीड़ित ने पुलिस को दी शिकायत में बताया  कि नवंबर महीने में भोपुरा तिराहे पर अनिल सिंह और अली नाम के दो लोगों से मुलाकात हुई थी। दोनों ने उनसे खुद को इंटेलिजेंस ब्यूरो का अधिकारी बताया। बातचीत में दोनों ने कहा कि यदि किसी की दिल्ली पुलिस या आईबी में नौकरी लगवानी हो तो बताना। इसके बाद उनके बेटे रितिक की आईबी में नौकरी लगवाने की एवज में पांच लाख रुपये की डिमांड की। शुरुआत में उन्होंने ढाई लाख रुपये दे दिए। बाकी पैसे नौकरी लगने पर देने की बात तय हुई। 

यह भी पढ़ें: CBI अधिकारी बन साइबर ठगों ने शख्स से कैसे की लाखों की ठगी

पीड़ित ने बताया कि अली नाम के युवक ने उन्हें चंडीगढ़ के ऑफिस में ज्वाइनिंग लेटर दिखाया लेकिन जब उन्होंने लेटर मांगा तो देने से मना कर दिया। कुछ दिनों बाद पैसों का इंतजाम होने पर जब उन्होंने अनिल और अली से संपर्क किया तो वे उन्हें धमकी देने लगे।

आरोप है कि दोनों आरोपियों ने ढाई लाख रुपये की रकम हड़प ली। 

एसीपी सिद्धार्थ गौतम ने बताया कि टीलामोड़ थाने में दोनों आरोपियों के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज हुआ है। आरोपियों के खिलाफ मामले की जांच हो रही है। जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार किया जाएगा।
 

Exit mobile version