Crime in Delhi: दिल्ली में हैरान करने वाली वारदात, ‘काला-जादू’ करने के संदेह में पड़ोसी की हत्या, दूसरा घायल

डीएन ब्यूरो

दक्षिण-पश्चिम दिल्ली के जाफरपुर कलां में एक व्यक्ति ने 47 वर्षीय एक किसान की चाकू मारकर कथित तौर पर हत्या कर दी और एक अन्य व्यक्ति को घायल कर दिया। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर

संदेह में व्यक्ति ने पड़ोसी की हत्या
संदेह में व्यक्ति ने पड़ोसी की हत्या


नयी दिल्ली: दक्षिण-पश्चिम दिल्ली के जाफरपुर कलां में एक व्यक्ति ने 47 वर्षीय एक किसान की चाकू मारकर कथित तौर पर हत्या कर दी और एक अन्य व्यक्ति को घायल कर दिया। पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी।

पुलिस ने बताया कि आरोपी की पहचान विनोद के रूप में की गई है। पुलिस के अनुसार, विनोद को संदेह था कि पीड़ित ने उस पर ‘‘काला जादू’’ किया है । यह घटना सोमवार को हुई।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार पुलिस उपायुक्त (द्वारका) एम हर्षवर्धन ने बताया कि विनोद ने अपने पड़ोसी सुनील पर चाकू से हमला किया जिससे उसकी मौत हो गई। उन्होंने बताया कि एक अन्य पड़ोसी राजपाल ने सुनील को बचाने की कोशिश की, लेकिन वह भी चाकू से किए गए हमले में घायल हो गया। उन्होंने बताया कि राजपाल का उपचार जारी है।

हर्षवर्धन ने बताया कि जाफरपुर कलां पुलिस थाने में भारतीय दंड संहिता की धाराओं 302 (हत्या) और 307 (हत्या का प्रयास) के तहत मामला दर्ज किया गया है और सुरहेरा गांव के निवासी विनोद को गिरफ्तार कर लिया गया है।

विनोद ने पुलिस को बताया कि उसे इस बात का शक था कि सुनील ने उस पर ‘काला-जादू’ किया है, इसलिए उसने उस पर हमला किया।

हर्षवर्धन ने बताया कि विनोद द्वारा सुनील के खेत में शौच करने को लेकर एक सप्ताह पहले भी उनके बीच झगड़ा हुआ था।

पुलिस ने बताया कि सुनील एक किसान था और राजपाल सरकारी नौकरी करता है जबकि विनोद बेरोजगार है।










संबंधित समाचार