Crime In Delhi: दिल्ली में लुटेरों ने भारतीय सेना के कर्नल से की लूटपाट, 2 आरोपी गिरफ्तार

डीएन ब्यूरो

दक्षिणी दिल्ली के मालवीय नगर इलाके में तीन लोगों ने सेना के 48 वर्षीय कर्नल से मारपीट की और उनका सामान लूट लिया। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर

भारतीय सेना के कर्नल से की लूटपाट आरोपी गिरफ्तार
भारतीय सेना के कर्नल से की लूटपाट आरोपी गिरफ्तार


नयी दिल्ली: दक्षिणी दिल्ली के मालवीय नगर इलाके में तीन लोगों ने सेना के 48 वर्षीय कर्नल से मारपीट की और उनका सामान लूट लिया। 

अधिकारियों ने बताया कि पीड़ित ने आरोपियों में से एक से लाइटर मांगा जिसके बाद उन्होंने गाली देना शुरू कर दिया। एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि चाणक्यपुरी के निवासी शिकायतकर्ता विनीत महतो ने बुधवार को मालवीय नगर थाने में शिकायत दर्ज कराई कि वह मंगलवार को एक सेमिनार में भाग लेने के बाद अपने दोस्त के साथ कार में मालवीय नगर के त्रिवेणी कॉम्प्लेक्स गए थे।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार पुलिस उपायुक्त (दक्षिण) चंदन चौधरी ने बताया कि शिकायतकर्ता रात करीब 11.30 बजे त्रिवेणी कॉम्प्लेक्स पहुंचे और वहां खड़े एक व्यक्ति से लाइटर मांगा। चौधरी ने बताया कि इस पर वह व्यक्ति शिकायतकर्ता से गाली-गलौज करने लगा।

डीसीपी ने कहा कि इसी दौरान आरोपी ने दो और लोगों को बुलाया और उन लोगों ने महतो के साथ मारपीट की। उन्होंने बताया कि आरोपियों ने पीड़ित की कार से उनका मोबाइल फोन और अन्य सामान निकाल लिया।

वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा कि शिकायतकर्ता को चक्कर आ गया और बाद में पता चला कि उनकी कार से उनके दो मोबाइल फोन, क्रेडिट कार्ड, मतदाता पहचान पत्र और 10,000 रुपये नकद गायब थे।

डीसीपी ने कहा कि मालवीय नगर थाने में भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की धारा 394 (लूटपाट के दौरान जानबूझकर चोट पहुंचाना), 411 (बेईमानी से चोरी की संपत्ति प्राप्त करना) और 34 (समान मंशा) के तहत मामला दर्ज किया गया।

चौधरी ने कहा कि जांच के दौरान दो लोगों को पकड़ा गया, जिनकी पहचान चिराग दिल्ली निवासी मिथुन उर्फ दीपक (22) और शेख सराय के जगदंबा कैंप निवासी मुकुल (28) के रूप में हुई है। उन्होंने बताया कि आरोपियों के पास से दो मोबाइल फोन बरामद किए गए हैं।

पुलिस के अनुसार तीसरा आरोपी फरार है और उसकी गिरफ्तारी के प्रयास किये जा रहे हैं।










संबंधित समाचार