Crime in Delhi: समयपुर बादली की एक फैक्ट्री में मिला युवक का जला हुआ शव, इलाके में हड़कंप, जांच में जुटी पुलिस

डीएन ब्यूरो

उत्तर-पश्चिम दिल्ली के समयपुर बादली में स्थित एक फैक्ट्री में आग लगने की घटना के एक दिन बाद मंगलवार को 25 वर्षीय युवक का जला हुआ शव बरामद किया गया। इस घटना में चार लोग घायल हुए थे। पढ़िये पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर

घटनास्थल की तस्वीर
घटनास्थल की तस्वीर


नयी दिल्ली: उत्तर-पश्चिम दिल्ली के समयपुर बादली में स्थित एक फैक्ट्री में आग लगने की घटना के एक दिन बाद मंगलवार को 25 वर्षीय युवक का जला हुआ शव बरामद किया गया। इस घटना में चार लोग घायल हुए थे। पुलिस ने यह जानकारी दी।

पुलिस उपायुक्त (बाहरी उत्तर दिल्ली) रवि कुमार सिंह ने डाइनामाइट न्यूज़ को बताया कि मृतक की पहचान डब्लू यादव के रूप में हुई, जो मूल रूप से बिहार का रहने वाला था और यहां स्वरूप नगर इलाके में रह रहा था। उन्होंने बताया कि डब्लू फैक्ट्री में काम करता था और सोमवार से लापता था।

उन्होंने बताया कि मंगलवार को फैक्ट्री में पुलिस और अग्निशमन कर्मियों के जांच व खोज अभियान के दौरान शव बरामद हुआ।

यह भी पढ़ें | Crime in Delhi: मर्सिडीज वाले ने कांस्टेबल के साथ की मारपीट और बदसलूकी, जानें क्या हुआ आगे

उपायुक्त ने बताया कि लाश बरामद होने के बाद मामले में भारतीय दंड संहिता की धारा 304 ए (लापरवाही से मृत्यु) को जोड़ दिया गया।

अधिकारी ने बताया कि फैक्ट्री में सोमवार सुबह करीब 11:15 बजे आग लगी थी और दोपहर 12:50 पर आग पर काबू पा लिया गया था। फैक्ट्री में प्लास्टिक का सामान तैयार होता था।

पुलिस के मुताबिक, चार घायलों की पहचान दिनेश कुमार यादव (24), राकेश (26), जितेंद्र कुमार (42) और सुभिता (46) के रूप में हुई। घायलों को बाबू जगजीवन राम मेमोरियल अस्पताल ले जाया गया था।

यह भी पढ़ें | दिल्ली में ट्रिपल मर्डर से सनसनी, महिला समेत उसके दो बच्चों की घर के अंदर हत्या, पति फरार

पुलिस ने बताया कि उनमें से तीन को उपचार के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई थी जबकि सुभिता को लोक नायक जय प्रकाश अस्पताल भेज दिया गया था।

पुलिस के अनुसार बिजली के तारों में गड़बड़ी के कारण शॉर्ट सर्किट हुआ जिसकी वजह से आग लगी।










संबंधित समाचार