Cricket: वेस्टइंडीज के खिलाफ लगातार तीसरी हार से बचने के लिये भारतीय टीम को करना होगा ये काम

डीएन ब्यूरो

वेस्टइंडीज के खिलाफ लगातार तीसरी हार और श्रृंखला गंवाने से बचने के लिये भारतीय बल्लेबाजों को मंगलवार को तीसरे टी20 मैच में बेखौफ प्रदर्शन करना होगा । पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर

भारत के लिये करो या मरो का मुकाबला
भारत के लिये करो या मरो का मुकाबला


प्रोविडेंस: वेस्टइंडीज के खिलाफ लगातार तीसरी हार और श्रृंखला गंवाने से बचने के लिये भारतीय बल्लेबाजों को मंगलवार को तीसरे टी20 मैच में बेखौफ प्रदर्शन करना होगा ।

यहां की धीमी पिचें बल्लेबाजी के अनुकूल नहीं रही हैं लेकिन जैसा कि कप्तान हार्दिक पंड्या ने रविवार को कहा , भारत को 10 . 20 अतिरिक्त रन बनाने के तरीके तलाशने होंगे ।

भारत को आखिरी बार द्विपक्षीय टी20 श्रृंखला में वेस्टइंडीज ने 2016 में हराया था । यहां पांच मैचों की श्रृंखला के शुरूआती दो मैच हारने के बाद भारत 0 . 2 से पीछे है ।

इस प्रारूप में बल्लेबाजों को पहली गेंद से ही आक्रामक खेलना पड़ता है लेकिन अभी तक भारत के शीर्षक्रम के बल्लेबाज ईशान किशन, शुभमन गिल और सूर्यकुमार यादव ऐसा नहीं कर पाये हैं ।

इससे संजू सैमसन और तिलक वर्मा जैसे मध्यक्रम के बल्लेबाजों पर दबाव बना है ।वर्मा ने हालांकि शानदार पदार्पण करके पिछले देानों मैचों में उम्दा पारियां खेली ।

इस साल फोकस वनडे विश्व कप पर होने के बीच गिल, ईशान और सूर्यकुमार को 31 अगस्त से शुरू हो रहे एशिया कप से पहले रन बनाने होंगे ।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार हार्दिक ने रविवार को दो विकेट से मिली हार के बाद कहा ,‘‘ बल्लेबाजों को और जिम्मेदारी से खेलना होगा ।’’

यह भी पढ़ें | Cricket: हार के बाद भड़के कप्तान हार्दिक पंड्या, दिया बड़ा स्टैटमेन्ट

भारत का बल्लेबाजी क्रम छठे नंबर तक ही है और सातवें नंबर पर हरफनमौला अक्षर पटेल उतर रहे हैं । फॉर्म में चल रहे स्पिनर कुलदीप यादव अंगूठे में सूजन के कारण रविवार को नहीं खेल सके और अभी यह देखना होगा कि वह कल फिट होते हैं या नहीं ।

गेंदबाजों खासकर स्पिनरों को निकोलस पूरन के बल्ले पर अंकुश लगाना होगा । पूरन ने युजवेंद्र चहल और रवि बिश्नोई का सहजता से सामना किया । पिछले मैच में अक्षर को गेंदबाजी का मौका नहीं दिया गया ।

हार्दिक और अर्शदीप को दूसरे मैच में स्विंग मिली थी और यही दोनों गेंदबाजी की शुरूआत करेंगे ।

दो महीने बाद खेल रहे चहल प्रभावी रहे लेकिन बिश्नोई कोई कमाल नहीं कर सके । तेज गेंदबाज मुकेश कुमार ने काफी रन दिये जिनकी जगह आवेश खान या उमरान मलिक को उतारा जा सकता है ।

दूसरी ओर वेस्टइंडीज श्रृंखला जीतने से एक मैच की दूरी पर है ।उसके शीर्षक्रम के बल्लेबाजों की नाकामी की भरपाई पूरन ने बखूबी कर दी है ।

पूरन और शिमरोन हेटमायेर एक बार फिर भारतीय स्पिनरों पर दबाव बनाना चाहेंगे ।

वेस्टइंडीज के कप्तान रोवमैन पॉवेल ने कहा ,‘‘ हमने 2016 के बाद से भारत को टी20 श्रृंखला में नहीं हराया है और यह कमी इस बार पूरी करेंगे ।’’

यह भी पढ़ें | क्रिस गेल को पसंद है भारतीय बल्लेबाज विराट कोहली की ये खास बात, जानिये क्या कहा

टीमें :

भारत :

हार्दिक पंड्या (कप्तान), ईशान किशन , शुभमन गिल, यशस्वी जायसवाल, तिलक वर्मा, सूर्यकुमार यादव, संजू सैमसन, अक्षर पटेल, युजवेंद्र चहल,कुलदीप यादव, रवि बिश्नोई, अर्शदीप सिंह, उमरान मलिक, आवेश खान, मुकेश कुमार ।

वेस्टइंडीज :

रोवमैन पॉवेल (कप्तान), काइल मायर्स, जॉनसन चार्ल्स, रोस्टन चेस, शिमरोन हेटमायेर, जैसन होल्डर, शाइ होप, अकील हुसैन, अलजारी जोसेफ, ब्रेंडन किंग, ओबेद मैकॉय, निकोलस पूरन, रोमारियो शेफर्ड, ओडियन स्मिथ, ओशाने थॉमस ।

मैच का समय : रात आठ बजे से ।










संबंधित समाचार