Covid-19 Vaccination: यूपी में 16 मार्च से 12 से 14 साल के बच्चों का कोरोना टीकाकरण होगा शुरू, 60+ आयु के लोगों को लगेगी प्रिकॉशन डोज

डीएन ब्यूरो

कोरोना संक्रमण के कम होते मामलों के साथ ही इस मोर्चे पर एक और राहत की खबर सामने आयी है। देश समेत उत्तर प्रदेश में 16 मार्च से 12 से 14 साल के बच्चों के लिये कोरोना टीकाकरण का कार्य शुरू हो जायेगा। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

देश में 15 से 18 वर्ष के युवाओं का कोरोना टीकाकरण लगभग पूरा
देश में 15 से 18 वर्ष के युवाओं का कोरोना टीकाकरण लगभग पूरा


नई दिल्ली/लखनऊ: देश भर में कम हो रहे कोरोना के मामलों के साथ इसी मौर्चे पर सरकार ने एक और राहत की घोषणा की है। पूरे देश समेत उत्तर प्रदेश में 16 मार्च से 12 से 14 साल के बच्चों के लिये कोरोना टीकाकरण अभियान शुरू किया जायेगा। इसके साथ ही 60 साल से अधिक आयु के लोगों को भी प्रिकॉशन डोज लगेगी। सरकार ने बच्चों समेत सभी योग्य लोगों से कोरोना टीकाकरण और प्रिकॉशन डोज लगाने की अपील की है, ताकि कोविड-19 महामारी पर जल्द काबू पाया जा सके और कोविड-19 के जोखिम को कम किया जा सके। 

बता दें कि देश में 15 से 18 वर्ष की श्रेणी के युवाओं का कोरोना टीकाकरण लगभग पूरा हो चुका है। जिसके बाद अब 12-14 आयु वर्ग के सभी बच्चों का टीकाकरण 16 मार्च से शुरू किये जाने का निर्णय लिया गया है। 

सोमवार को केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया ने यह जानकारी दी है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री ने ट्वीट करते हुए लिखा है, “बच्चे सुरक्षित तो देश सुरक्षित! मुझे बताते हुए खुशी है कि 16 मार्च से 12 से 13 व 13 से 14 आयुवर्ग के बच्चों का कोविड टीकाकरण शुरू हो रहा है. साथ ही 60+ आयु के सभी लोग अब प्रिकॉशन डोज लगवा पाएंगे। मेरा बच्चों के परिजनों व 60+ आयुवर्ग के लोगों से आग्रह है कि वैक्सीन जरूर लगवाएं।”

उल्लेखनीय है कि इससे पहले देश में पहले 60+ आयुवर्ग के गंभीर बीमारी से पीड़ित लोगों को ही प्रिकॉशन डोज दी जा रही थी। लेकिन अब इस आयु वर्ग के सभी लोगों को यह डोज दी जायेगी। 










संबंधित समाचार