महाराष्ट्र में कोरोना का कहर, जानिए संक्रमण की ताजा स्थिति के बारे में

डीएन ब्यूरो

महाराष्ट्र में कोविड-19 के दो और मरीजों की मौत होने से राज्य में महामारी से जान गंवाने वालों की संख्या बढ़कर 1,48,451 हो गई है जबकि बुधवार को 569 लोगों के संक्रमित होने की पुष्टि हुई जो एक दिन पहले आए 711 मामलों से कम है। राज्य के स्वास्थ्य विभाग ने यह जानकारी दी।

महाराष्ट्र में कोरोना वायरस के मामलों मे बड़ी वृद्धि
महाराष्ट्र में कोरोना वायरस के मामलों मे बड़ी वृद्धि


मुंबई: महाराष्ट्र में कोविड-19 के दो और मरीजों की मौत होने से राज्य में महामारी से जान गंवाने वालों की संख्या बढ़कर 1,48,451 हो गई है जबकि बुधवार को 569 लोगों के संक्रमित होने की पुष्टि हुई जो एक दिन पहले आए 711 मामलों से कम है। राज्य के स्वास्थ्य विभाग ने यह जानकारी दी।

स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी बुलेटिन के मुताबिक गत 24 घंटे के दौरान आए 569 नए मामलों के साथ राज्य में कुल संक्रमितों की संख्या 81,46,870 हो गई है।

गौरतलब है कि मंगलवार को कोविड-19 के 711 नए मामले आए थे और चार मरीजों की मौत हुई थी।

बुलेटिन के मुताबिक गत 24 घंटे के दौरान मुंबई में 211 मामले आए हैं। राज्य में इस समय उपचाराधीन मरीजों की संख्या 3874 है।










संबंधित समाचार