Prayagraj: उमेश पाल पर हमले में घायल आरक्षी को लखनऊ रेफर किया गया
बहुजन समाज पार्टी (बसपा) विधायक राजू पाल हत्याकांड के मुख्य गवाह उमेश पाल पर जानलेवा हमले में घायल हुए आरक्षी राघवेंद्र सिंह को बेहतर उपचार के लिए रविवार शाम लखनऊ के एसजीपीजीआई (संजय गांधी स्नातकोत्तर आयुर्विज्ञान संस्थान) रेफर किया गया। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर
प्रयागराज: बहुजन समाज पार्टी (बसपा) विधायक राजू पाल हत्याकांड के मुख्य गवाह उमेश पाल पर जानलेवा हमले में घायल हुए आरक्षी राघवेंद्र सिंह को बेहतर उपचार के लिए लखनऊ के एसजीपीजीआई (संजय गांधी स्नातकोत्तर आयुर्विज्ञान संस्थान) रेफर किया गया।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार उमेश पाल और उनके सुरक्षाकर्मी संदीप निषाद की शुक्रवार को गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। इस हमले में घायल हुए पाल के दूसरे सुरक्षाकर्मी राघवेंद्र सिंह को गंभीर हालत में यहां एसआरएन (स्वरूपरानी नेहरू) अस्पताल में भर्ती कराया गया था।
यह भी पढ़ें |
Road Accident in UP: प्रयागराज में भीषण सड़क हादसा, बारात से लौट रहे पांच लोगों की दर्दनाक मौत
प्रयागराज पुलिस के मीडिया प्रकोष्ठ द्वारा जारी सूचना के मुताबिक, सिंह के परिजनों की इच्छा और एसआरएन के चिकित्सकों की टीम की सलाह पर उन्हें बेहतर इलाज के लिए रविवार शाम एसजीपीजीआई लखनऊ रेफर किया गया।
मीडिया प्रकोष्ठ के मुताबिक, सिंह को ‘एडवांस लाइफ सपोर्ट’ एंबुलेंस से लखनऊ भेजा गया। इस एंबुलेंस को पांच गाड़ियों के काफिले में चार चिकित्सकों की टीम के साथ भेजा गया।
यह भी पढ़ें |
प्रयागराज में शूटआउट से पहले ही महिला शूटर और उसका प्रेमी गिरफ्तार, UP STF ने इस तरह किया हत्याकांड को नाकाम