राजस्‍थान में कांग्रेस का अपने विधायकों के साथ ‘वन टु वन’ शुरू, जानिये अभियान की खास बातें

राजस्‍थान में कांग्रेस ने अपने विधायकों से ‘वन टु वन’ (सीधा) संवाद सोमवार को शुरू किया। पहले दिन के संवाद की शुरुआत अजमेर संभाग के विधायकों से हुई। पार्टी के एक प्रवक्ता ने यह जानकारी दी है। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर

Updated : 17 April 2023, 1:34 PM IST
google-preferred

जयपुर: राजस्‍थान में कांग्रेस ने अपने विधायकों से 'वन टु वन' (सीधा) संवाद सोमवार को शुरू किया। पहले दिन के संवाद की शुरुआत अजमेर संभाग के विधायकों से हुई। पार्टी के एक प्रवक्ता ने यह जानकारी दी है।

यहां पार्टी के नए कार्यालय (वार रूम) में प्रदेश प्रभारी सुखजिंदर सिंह रंधावा, मुख्‍यमंत्री अशोक गहलोत व पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा विधायकों से संवाद कर रहे हैं।

पार्टी सूत्रों के अनुसार, इस पहल का उद्देश्य पार्टी व उसके समर्थक विधायकों से सरकार की योजनाओं सहित अन्य मुद्दों को लेकर 'फीडबैक' लेना है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार संवाद के लिए पहुंचे पूर्व मंत्री रघु शर्मा ने कहा, “चुनाव का साल है। चुनाव की तैयारी हर पार्टी करती है। मैं समझता हूं क‍ि चुनाव के लिहाज से यह जरूरी है। वही कर रहे हैं कि कैसे तैयारी हो, कि‍स तैयारी से चुनाव में जाएं।”

कांग्रेस इस हफ्ते यहां एक दिवसीय कार्यशाला आयोजित करने जा रही है जिसमें पार्टी के पदाधिकारी व विधायक एवं सांसद भाग लेंगे।

कार्यक्रम के अनुसार, सोमवार को अजमेर व जोधपुर संभाग के अजमेर, टोंक, नागौर, भीलवाड़ा, जोधपुर, जैसलमेर और बाड़मेर के विधायकों से संवाद होगा। मंगलवार को उदयपुर, कोटा और भरतपुर संभाग के विधायकों से जबकि 20 अप्रैल को बीकानेर और जयपुर संभाग के विधायकों से संवाद किया जाएगा।

वहीं बुधवार को एक दिवसीय कार्यशाला रखी गई है जिसमें पार्टी के विधायक व सांसद सहित तमाम पदाधिकारी भाग लेंगे।

राज्‍य की 200 सीटों वाली विधानसभा में कांग्रेस के इस समय 108 विधायक हैं। इसके अलावा अनेक निर्दलीय व अन्य दलों के विधायक उसका समर्थन कर रहे हैं।

राज्‍य में सत्तारूढ़ कांग्रेस यह सारी कवायद ऐसे समय में कर रही है जब इस साल के आखिर में राज्‍य में विधानसभा चुनाव होने हैं।

Published : 
  • 17 April 2023, 1:34 PM IST

Related News

No related posts found.