महराजगंज: जनसमस्याओं को लेकर कांग्रेस ने बीजेपी सरकार के खिलाफ किया प्रदर्शन

कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने बीजेपी सरकार के खिलाफ जिला मुख्यालय के बाहर धरना प्रदर्शन किया। इस दौरान उन्होंने बीजेपी को विफल सरकार बताते हुए राष्ट्रपति से सरकार को बर्खास्त करने की मांग की। पूरी खबर..

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 14 May 2018, 6:58 PM IST
google-preferred

महराजगंज: जिले में सोमवार को कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने बढ़ती मंहगाई, किसानों की आत्महत्या और महिला सुरक्षा को लेकर जिला मुख्यालय के बाहर भाजपा सरकार के खिलाफ धरना देकर प्रदर्शन किया। 

इस दौरान कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने बीजेपी सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि योगी सरकार हर मुद्दे पर विफल साबित हो रही है। सरकार पिछले 4 सालों में न तो मंहगाई पर रोक लगा सकी है और न ही रोजगार के साधन उपलब्ध करा सकी है। जिले में अभी तक बिजली की समस्या बनी हुई है।  

वहीं महिला सुरक्षा को लेकर भी सरकार को घेरते हुए कांग्रेस ने कहा कि देश में दिन प्रतिदिन महिलाओं के खिलाफ अपराध बढ़ रहें है। सरकार इस पर भी रोकथाम नहीं लगा सकी हैं।  जनसामान्य की इन समस्याओ को लेकर कांग्रेस ने राष्ट्रपति के नाम एक ज्ञापन भी डीएम को देकर सरकार को बर्खास्त करने की मांग की।

इस दौरान कांग्रेस जिलाध्यक्ष आलोक प्रसाद, कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सरदेंदू पाण्डेय, राकेश गुप्ता, गोपाल शाही, पीके अंगारा, मुंद्रिका प्रसाद, समेत तमाम कांग्रेसी नेता उपस्थित रहे।  

Published : 

No related posts found.