Site icon Hindi Dynamite News

संत कबीर नगर में कांग्रेस का किसान स्वाभिमान एवं सद्भावना महासम्मेलन, जानिये खास बातें

यूपी के संतकबीरनगर में कांग्रेस के किसान स्वाभिमान एवं सद्भावना महासम्मेलन का आयोजन हुआ। इस दौरान भाजपा सरकार पर जमकर पलटवार किया गया। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज की ये रिपोर्ट।
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
संत कबीर नगर में कांग्रेस का किसान स्वाभिमान एवं सद्भावना महासम्मेलन, जानिये खास बातें

संतकबीरनगर: जिले में कांग्रेस पार्टी के किसान स्वाभिमान एवं सद्भावना महासम्मेलन में पहुंचे राष्ट्रीय महासचिव अविनाश पांडेय और प्रदेश अध्यक्ष अजय राय समेत कई दिग्गजों ने ट्रैक्टर रैली निकालकर शक्ति का प्रदर्शन किया। इस दौरान उन्होंने मंच से केंद्र व प्रदेश सरकार पर जमकर निशाना साधा।साथ ही सरकार को किसान विरोधी बताया। 

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के मुताबिक शहर के जूनियर हाई स्कूल परिसर में आयोजित महासम्मेलन को संबोधित करते हुए प्रदेश अध्यक्ष अजय राय ने कहा कि भाजपा सरकार में किसान के सम्मान पर लगातार चोट हो रही है। किसानों के धान की खरीद नहीं हो पा रही है। राइस मिलरों से सरकार की साठ-गांठ है। किसान धान बेचने के लिए दर-दर की ठोकरें खा रहा हैं। उन्होंने मोदी सरकार को आड़े हाथ लेते हुए कहा कि सरकार ने पूरे सिस्टम को अडानी और अंबानी को सौंप दिया है। 

कल संभल जाने की तैयारी
आगे उन्होंने कहा कि सरकार कभी किसानों के हक की बात नहीं करती है। वह गौतम अडानी के हक की बात करती है। आज देश महंगाई और बेरोजगारी से जूझ रहा है। उन्होंने कहा कि आज जनहित के मुद्दे पर कांग्रेस पूरी ताकत से लड़ रही है। उन्होंने कहा कि जब तक कांग्रेस भाजपा सरकार को विदा नहीं कर देगी तब तक जनता की लड़ाई लड़ते रहेंगे और न्याय दिलाकर रहेंगे। उन्होंने कहा कि पीएम मोदी ने प्रशासनिक तंत्र का दुरुपयोग करके चुनाव जीता उनका पसीना निकल गया। उन्होंने कहा कि संतकबीरनगर जिले से निकली किसानों की आवाज पूरे देश मे किसानों की आवाज बनेगी। इस दौरान मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा कि वह पूरी तैयारी के साथ कल संभल जाएंगे। 

भाजपा धार्मिक उन्माद की राजनीति कर रही
इसके अलावा मीडिया कर्मियों से बातचीत में राष्ट्रीय महासचिव अविनाश पांडेय ने कहा कि भाजपा सरकार अपनी विफलताओं को छुपाने के लिए मंदिर-मस्जिद और जातिगत ध्रुवीकरण की राजनीति कर रही है, जिससे लोगों का ध्यान भटकाया जा सके। भाजपा धार्मिक उन्माद और जहर बोने की राजनीति कर रही है। 

 

Exit mobile version