Mainpuri: कांग्रेसियों ने तिकोनिया पार्क पर किया प्रदर्शन, अमित शाह के इस्तीफे की मांग की

यूपी के मैनपुरी में कांग्रेसियों ने तिकोनिया पार्क पर प्रदर्शन प्रदर्शन किया। साथ ही अमित शाह द्वारा भीमराव अंबेडकर पर किये गये टिप्पणी का विरोध किया। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज की ये रिपोर्ट।

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 20 December 2024, 3:27 PM IST

मैनपुरी: जनपद में शुक्रवार की दोपहर जिला कांग्रेस कमेटी के पदाधिकारियों ने जिला मुख्यालय के तिकोनिया पार्क पर जबरदस्त प्रदर्शन किया। इस दौरान उन्होंने राष्ट्रपति के नाम जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा। प्रदर्शन के दौरान कांग्रेस पदाधिकारियों ने राज्यसभा में गृहमंत्री अमित शाह द्वारा बाबा साहब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर को लेकर कथित दौर पर की गई अपमानजनक टिप्पणी का जिक्र किया। साथ ही कांग्रेसियों ने गृहमंत्री से माफी मंगवाने व उनके पद से इस्तीफा की मांग की। 

कांग्रेस जिलाध्यक्ष विनीता शाक्य ने कहा कि गृहमंत्री अमित शाह ने बाबा साहब भीमराव अंबेडकर के खिलाफ टिप्पणी की है। इसको लेकर हम ज्ञापन देने आये हैं। उन्होंने कहा कि हमारी मांग है कि अमित शाह माफी मांगें और अपने पद से इस्तीफा दें, नहीं तो हमारा ये धरना प्रदर्शन जारी रहेगा। 

कांग्रेस पदाधिकारी ने कहा कि गृहमंत्री अमित शाह ने भीमराव अंबेडकर के खिलाफ टिप्पणी की। ये जो मनुवादी लोग हैं, इन्हें जय भीम के नारे से भी दिक्कत है। 

बहरहाल कांग्रेस कार्यकर्ताओं का कहना है कि अमित शाह माफी मांगे या पद इस्तीफा दें। नहीं तो हमारा ये प्रदर्शन जारी रहेगा। 

Published : 
  • 20 December 2024, 3:27 PM IST