Politics: राहुल गांधी का मोदी सरकार पर हमला, कहा- बेहद दुखद कि अमर जवानों के लिये अमर ज्योति को बुझा दिया जाएगा

डीएन ब्यूरो

कांग्रेस पार्टी के पूर्व अध्यक्ष और सांसद राहुल गांधी ने शुक्रवार को नेशनल वॉर मेमोरियल के बहाने केंद्र की मोदी सरकार पर बड़ा हमला बोला है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

राहुल गांधी का केंद्र सरकार पर हमला (फाइल फोटो)
राहुल गांधी का केंद्र सरकार पर हमला (फाइल फोटो)


नई दिल्ली: कांग्रेस पार्टी के पूर्व अध्यक्ष और सांसद राहुल गांधी ने शुक्रवार को नेशनल वॉर मेमोरियल के बहाने केंद्र की मोदी सरकार पर बड़ा हमला बोला है। राहुल गांधी ने कहा कि यह बहुत दुख की बात है कि हमारे वीर जवानों के लिए जो अमर ज्योति जलती थी, उसे आज बुझा दिया जाएगा।

राहुल गांधी ने यह हमला मोदी सरकार के उस फैसले को लेकर किया है, जिसके तहत केंद्र सरकार ने अमर जवान ज्योति को अब इंडिया गेट की जगह राष्ट्रीय युद्ध स्मारक पर जलाने का फैसला किया है। भारत ने पाकिस्तान के साथ 1971 के युद्ध के 50 साल पूरे होने के मौके पर अब इस अमर जवान ज्योति को राष्ट्रीय युद्ध स्मारक पर शिफ्ट करने का फैसला किया गया है। राहुल गांधी ने मोदी सरकार के इस फैसले पर सवाल उठाते हुए बड़ा हमला बोला है। 

राहुल गांधी ने शुक्रवार सुबह एक ट्विट करके मोदी सरकार पर हमला बोला। राहुल गांधी ने लिखा “बहुत दुख की बात है कि हमारे वीर जवानों के लिए जो अमर ज्योति जलती थी, उसे आज बुझा दिया जाएगा। कुछ लोग देशप्रेम व बलिदान नहीं समझ सकते- कोई बात नहीं…हम अपने सैनिकों के लिए अमर जवान ज्योति एक बार फिर जलाएँगे”!










संबंधित समाचार