Site icon Hindi Dynamite News

महराजगंज एसपी समेत यूपी पुलिस के पास पहुंची अश्लीलता और महिलाओं पर अभद्र कमेंट की शिकायत

समाज में अश्लीलता फैलाने और महिलाओं के प्रति अभद्र कमेंट करने का मामला यूपी पुलिस समेत महराजगंज एसपी के पास पहुंच गया है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
महराजगंज एसपी समेत यूपी पुलिस के पास पहुंची अश्लीलता और महिलाओं पर अभद्र कमेंट की शिकायत

महराजगंज: यूट्यूबर समय रैना के शो इंडियाज गॉट लेटैंट में रणवीर अलाहबादिया द्वारा सार्वजनिक तौर पर महिलाओं के प्रति अभद्र कमेंट करना और समाज में अश्लीलता फैलाने का मामला सुर्खियों में बना हुआ है। अब यह मामला पुलिस प्रशासन और कानून के पास पहुंच चुका है। आरोपियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर सुसंगत धाराओं में मामले दर्ज करने की भी मांग की गई है। 

महराजगंज के वरिष्ठ अधिवक्ता विनय कुमार पांडे ने अब इस मामले की शिकायत राष्ट्रीय महिला आयोग, यूपी पुलिस, यूपी एडीजी और महराजगंज के पुलिस अधीक्षक से की है।

एडवोकेट विनय कुमार पांडे ने समाज में अश्लीलता फैलाने और महिलाओं के प्रति अभद्र कमेंट करने के आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है।

विनय कु‌मार पाण्डेय ने अपने शिकायती पत्र में लिखा है कि उन्हें इस घटना का पता दिनांक 10 फरवरी 2025 को समाचार पत्रों, सोशल मिडाय, इंटरनेट मीडिया से हुई। उन्होंने कहा कि यह घटना घोर आपत्तिजनक है और यूट्यूबर ने समाज में अश्लीलता फैलाने का काम किया और साथ ही महिलाओं पर अभद्र टिप्पणी की।

अधिवक्ता ने कहा कि यूट्यूबर रणवीर इलाहाबादिया, तथा अपूर्व मखीजा आदि अभियुक्तों ने जिस तरह की टिप्पणी की है, वह अमर्यादित और अत्यंत निंदनीय है। 

अधिवक्त विनय कु‌मार पाण्डेय ने सभी अभियुक्तों के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने और भारतीय न्याय संहिता की सुसंगत धाराओं में सदर कोतवाली महराजगंज में मामला दर्ज करने के लिये शिकायत ही। इसके साथ ही उन्होंने ऑनलाइन शिकायत भी दर्ज कराई है।

Exit mobile version