महराजगंज में बढ़ते क्राइम से शासन खफा, सीओ नौतनवा का गैर जनपद तबादला, एक और बड़े अफसर को निपटाने की तैयारी
महराजगंज जिले में पिछले एक महीने में हर तरह के अपराधों की बाढ़ आ गयी है। इसकी खबर शासन तक पहुंच चुकी है। डाइनामाइट न्यूज़ एक्सक्लूसिव:
महराजगंज: पूरा जिला इस समय बेतहाशा क्राइम से थर्रा रहा है। जिले के बड़े अफसरों का अपराधों पर कोई नियंत्रण नहीं रह गया है। एक के बाद एक नाबालिग बच्चियों के साथ बलात्कार और गैंगरेप की घटनायें हो रही हैं। हत्या, जिस्मफरोशी, सेक्स रैकेट, जुआ, नेपाल सीमा पर अवैध तस्करी, कहीं सिपाही से हाथापाई तो कहीं पुलिस वालों का बेगुनाहों पर जुल्मो-सितम, कहीं पुलिस कर्मियों की खुलेआम रिश्वतखोरी, तो कहीं खुलेआम लूट-छिनैती, जमीनों पर कब्जे, लकड़ी तस्करों की फायरिंग, एसएसबी जवानों पर हमलों की खबरें आम हो गयी हैं।
अपनी करतूतों को छिपाने के लिए जिले की पुलिस इन पर पर्दा डालने में जुटी हुई है। कहीं मुकदमा नहीं लिखा जा रहा तो कहीं फर्जी मुकदमा लिख लोगों को साजिश के तहत फंसा दिया जा रहा है। विवेचनाओं में लंबा खेल किया जा रहा है। अपराधी बेलगाम हैं और एक के बाद एक घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं। जिले में अपराधी और पुलिसिया गठजोड़ अपनी नयी शतरंजी चालें चल लोगों को मनमाने तरीके से फंसा रहा है।
यह भी पढ़ें |
महराजगंज: शादी में मारपीट के दौरान असामाजिक तत्वों ने तोड़ों आधा दर्जन गाड़ियों के शीशे, पीड़ितों ने पुलिस से लगाई गुहार
इन हर करतूतों की खबर लखनऊ तक पहुंच रही है। इसी कड़ी में नौतनवा के सीओ रणविजय सिंह को गैर जनपद जौनपुर स्थानांतरित कर दिया गया है। उनकी जगह पर यहां फिरोजाबाद से अजय सिंह चौहान को भेजा गया है।
इस बीच डाइनामाइट न्यूज़ को लखनऊ से मिली भरोसेमंद खबर के मुताबिक बहुत जल्द पुलिस महकमे के एक बड़े अफसर को निपटा दिया जायेगा। इस अफसर के बारे में खबर है कि भले ही बड़ी से बड़ी घटना घट जाये लेकिन ये कभी मौके पर नहीं पहुंचते।
यह भी पढ़ें |
महराजगंज: घर का रोशनदान तोड़कर घर में घुसे चोर, लाखों रुपए का सामान ले उड़े, जांच में जुटी पुलिस