CM Yogi Gorakhpur Visit: सीएम योगी का दो दिवसीय गोरखपुर दौरा कल से, जानिये पूरा कार्यक्रम
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ कल यानी शनिवार को गोरखपुर के दो दिवसीय दौरे पर आने वाले हैं। डाइनामाइट न्यूज़ की इस रिपोर्ट में जानिये सीएम योगी का पूरा कार्यक्रम
गोरखपुर: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शनिवार को दो दिवसीय दौरे पर गोरखपुर आने वाले हैं। सीएम के दौरे को लेकर यहां तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है। सीएम योगी यहां सामूहिक विवाह समारोह समेत कई कार्यक्रमों में भाग लेंगे और जनता को भी संबोधित करेंगे।
सीएम योगी महंत दिग्विजयनाथ पार्क में सुबह 10 बजे आयोजित होने वाले सामूहिक विवाह समारोह में शामिल होंगे और नवदंपतियों को आशीर्वाद देंगे। सामूहिक विवाह कार्यक्रम को दो पालियों में आयोजित किया गया है।
यह भी पढ़ें |
UP Politics: ओमप्रकाश राजभर ने सीएम योगी की मुलाकात, जानिये दोनों के बीच क्या हुई बात
महादेव झारखंडी शिव मंदिर के पास विकसित भारत संकल्प यात्रा में भी शामिल होंगे। वे यहां लाभार्थियों के साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का वर्चुअल संबोधन भी सुनेंगे।
दोपहर दो बजे सीएम योगी गोरखनाथ मंदिर के वीवीआईपी गेट के सामने जिला सहकारी फेडरेशन के नवनिर्मित भवन का लोकार्पण करेंगे।
यह भी पढ़ें |
मुख्यमंत्री योगी का निर्देश, मेरे दौरे के समय न हो कोई खास इंतजाम
दो दिवसीय यात्रा के दौरान सीएम योगी यहां प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) के नए स्वीकृत आवासों का सांकेतिक भूमि पूजन भी करेंगे। इसके अलावा भी वह अन्य कार्यक्रमों शामिल होंगे।