Site icon Hindi Dynamite News

Video: भारत-नेपाल सीमा पर अलर्ट, देखिये सोनौली बॉर्डर का ताजा हाल, जानिये पूरा अपडेट

सोनौली बॉर्डर स्थित भारत-नेपाल सीमा पर सुरक्षा एजेंसियां सतर्क हो गई हैं। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
Video: भारत-नेपाल सीमा पर अलर्ट, देखिये सोनौली बॉर्डर का ताजा हाल, जानिये पूरा अपडेट

सोनौली (महराजगंज): उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के आगमन के दृष्टिगत भारत-नेपाल सीमा पर चौकसी बढ़ा दी गई है। सीमा पर तैनात सभी सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट मोड पर हैं। हर आने जाने वाले लोगों की गहनता से तलाशी की जा रही है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार शनिवार को सीएम योगी भारत-नेपाल सीमा से सटे नौतनवा तहसील के रतनपुर ब्लॉक में रोहिन बैराज का उद्घाटन करेंगे। उनके आगमन को लेकर सुरक्षा एजेंसियों द्वारा प्रत्येक गतिविधियों पर नजर रखी जा रही है।

नेपाल से आने वाले हर व्यक्ति की पहचान पत्रों के मिलान व पुष्टि होने के बाद ही भारतीय सीमा में प्रवेश दिया जा रहा है। सीमावर्ती क्षेत्रों पर सीसीटीवी कैमरों और ड्रोन से निगरानी की जा रही है।

इस दौरान भारत-नेपाल के अंतर्राष्ट्रीय सीमा और पगडंडी मार्गों पर पेट्रोलिंग भी बढ़ा दी गई है।
 

Exit mobile version