योगी का बड़ा कटाक्ष: नकारा ब्यूरोक्रेट्स अपनी कार्यप्रणाली सुधारें

सीएम योगी ने कहा कि सरकार की अधिकतर योजनायें नौकरशाही की अकर्मण्यता का शिकार हो रही हैं। उन्होंने अफसरों को अपनी कार्यप्रणाली में जल्द सुधार लाने की हिदायत भी दी।

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 23 July 2017, 2:08 PM IST
google-preferred

लखनऊ: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने राज्य के ब्यूरोक्रेट्स पर अब तक का सबसे बड़ा हमला बोलते हुए कहा कि सरकार की अधिकतर योजनायें नौकरशाही की अकर्मण्यता का शिकार हो रही हैं। उन्होंने अफसरों को नकारा कहकर अपनी कार्यप्रणाली में जल्द सुधार करने की भी चेतावनी दी।

इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में क्रेडाई के समापन समारोह को संबोधित करते हुए सीएम योगी ने कहा कि सरकार राज्य को तीव्र विकास के पथ पर लेकर जाना चाहती है लेकिन अधिकारियों की उदासीनता के कारण योजनाओं पर भलीभांति अमल नहीं हो पा रहा है। जिसका खामियाजा सरकार के साथ ही जनता को भुगतना पड़ता है। उन्होंने अधिकारियों को अपनी कार्यशैली में बदलाव लाने की भी हिदायत दी।

अधिकारियों के अलावा उन्होंने राज्य के बिल्डरों पर भी निशाना साधते हुए कहा कि अवैध कालोनियों के निमार्ण से लोगों के सपने टूट रहे हैं। अवैध कालोनियों के कारण लोगों को कई तरह की परेशानियों का समना करना पड़ रहा है जबकि परेशानियों से निजाद पाने के लिए लोग शहरों का रूख करते हैं। इस तरह के अवैध निर्माण के लिए सरकार को अब लक्ष्मण रेखा तय करनी होगी।

इस अवसर पर सीएम योगी ने ‘The monk who became Chief minister’  नामक पत्रिका का भी विमोचन किया, जो उनके मुख्यमंत्री बनने तक के सफर पर आधिरित है।

Published : 

No related posts found.