महराजगंजः डाइनामाइट न्यूज की खबर के बाद भरने लगा कपडा घर

डाइनामाइट न्यूज की खबर के बाद रोटरी क्लब के पास संचालित कपडा घर में बड़ा बदलाव आया है। कपड़ा घर फिर से कपड़ों से भरने लगा है। पढें डाइनामाइट न्यूज की विस्तृत रिपोर्ट

Updated : 20 January 2024, 7:28 PM IST
google-preferred

महराजगंजः जनपद में डाइनामाइट न्यूज़ की खबर का फिर बड़ा असर सामने आया है। डाइनामाइट न्यूज़ ने 17 जनवरी को 'महराजगंज में कम हुई दानदाताओं की संख्या, कपड़ा घर भी पडा खाली', र्शीषक से खबर प्रकाशित की थी। इसका असर शनिवार को देखने को मिला।

डाइनामाइट न्यूज़ की खबर के बाद समाजसेवियों ने महराजगंज मुख्य चौराहे के पास के कपड़ा घर में कपडे गरीबों के लिए रख दिए।

हालांकि कपड़ा घर में कपडों की संख्या कम दिखाई दे रही है। लेकिन ऐसी ही पहल रहे तो यहां खूब कपड़े गरीबों को मिल सकते हैं। आसपास के दुकानदारों का कहना है कि सभी लोग अगर थोडे-थोडे कपड़े का सहयोग करें तो गरीबों को इसका लाभ मिलेगा।

Published : 
  • 20 January 2024, 7:28 PM IST

Related News

No related posts found.