औंधे मुंह गिरा महराजगंज में स्वच्छता अभियान, बृजमनगंज में गंदगी को लेकर ग्रामीणों ने किया जबरदस्त प्रदर्शन
जनपद में स्वच्छता और साफ–सफाई को लेकर ग्रामीण सड़क पर उतरने को मजबूर हो गए। जानिए डाइनामाइट न्यूज पर पूरी खबर
बृजमनगंज(महराजगंज) जनपद में स्वच्छता अभियान मानो अब सिर्फ कागजों तक सिमट कर रह गया है। अब जिम्मेदार भी लगता है इस पर रुचि नहीं ले रहे है। ताजा मामला बृजमनगंज ब्लाक के मटिहनवां गांव के गोलसगरा टोले पर देखने को मिला जब ग्रामीण गांव में गंदगी, जलभराव, टूटी नालिया और सड़कों को लेकर गांव में ही प्रदर्शन करने लगे।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार गांव में जल निकासी एवं साफ-सफाई को लेकर बड़ा प्रदर्शन देखने को मिला। जिसमें जिम्मेदारों द्वारा जल निकासी के लिए गांव में बनाई गयी पक्की नालियां ध्वस्त हो चुकी है। और यही नहीं नालियों के चैंबर में ढक्कन का अभाव है जिससे खलिहान सहित कई घरों के सामने नालियों के दूषित पानी लगातार बह रहा है।
जिससे गांव के स्कूली बच्चों सहित सभी ग्रामवासियों के स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ हो रहा है। चैंबर पर ढक्कन नही होने से छोटे बच्चे उसमें गिर कर घायल हो जातें हैं। इस दूषित जल के दुर्गंध से अनेक तरह के जलजनित बीमारियों का खतरा बना हुआ है। इस बात को लेकर ग्रामीणों में भारी आक्रोश है।
यह भी पढ़ें |
महराजगंज: नौतनवा तहसील परिसर में आबकारी विभाग के खिलाफ ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन, जानिए पूरा मामला
यह भी पढ़ें |
महराजगंज: ग्राम सचिव की मनमानी ग्रामीणों पर पड़ रही भारी, जन्म-मृत्यु प्रमाण पत्र बनाने में घोर लापरवाही पर किया विरोध प्रदर्शन
गांव के लोगों ने बताया कि यहां के सफाई कर्मचारी भी कभी नही आतें हैं। जिससे साफ-सफाई की भी यहां भारी दिक्कतें हैं। नालियों के जाम व क्षतिग्रस्त हो जाने से दुर्गंधयुक्त पानी गांव से बाहर निकल नही पा रहा है। जिससे हम सभी ग्रामवासियों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।
हम सभी गांव वालों के द्वारा अनगिनत बार इसकी शिकायत जनप्रतिनिधि एवं विभागीय जिम्मेदारों से की गई किन्तु आज तक किसी के कान पर जूं तक नहीं रेंगा। और न तो कोई कार्रवाई हुई। तब जा कर हम लोगो ने गांव में सफाई के लिए प्रदर्शन किए।