Site icon Hindi Dynamite News

CLAT Admit Card 2021: पढ़िए क्लैट अभ्यर्थियों से जुड़ी ये बड़ी खबर, इस तरह डाउनलोड करें एडमिट कार्ड

कॉन्सोर्शियम ऑफ नेशनल लॉ यूनिवर्सिटीज (सीएनएलयू) द्वारा आयोजित किये जाने वाले कॉमन लॉ ऐडमिशन टेस्ट (क्लैट) के लिए एडमिट कार्ड आज जारी कर दिया गया है। जानिए उम्मीदवार कहां से डाउनलोड कर सकते हैं अपना एडमिट कार्ड।
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
CLAT Admit Card 2021: पढ़िए क्लैट अभ्यर्थियों से जुड़ी ये बड़ी खबर, इस तरह डाउनलोड करें एडमिट कार्ड

नई दिल्लीः क्लैट के लिए एडमिट कार्ड आज से डाउनलोड के लिए उपलब्ध करा दिये गये हैं। उम्मीदवार सीएलएलयू के क्लैट परीक्षा पोर्ट्ल, consortiumofnlus.ac.in पर उपलब्ध कराये गये लिंक से क्लैट 2021 एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं।

हालांकि, उत्तर पूर्वी राज्यों के लिए प्रवेश पत्र जारी नहीं किये जाने हैं। सीएनएलयू ने क्लैट एडमिट कार्ड 2021 में किसी भी प्रकार की त्रुटि पाए जाने की स्थिति में डाउनलोड करने में किसी भी प्रकार की तकनीकी समस्या की स्थिति में स्टूडेंट्स मदद के लिए फोन नंबर 080-47162020 पर फोन कर सकता है या फिर ऑफिशियल ईमेल आईडी – clat@consortiumofnlus.ac.in पर ईमेल कर सकते हैं।

क्लैट 2021 का आयोजन 23 जुलाई को किया जा रहा है। लॉ के यूजी और पीजी दोनों कोर्सेज़ के लिए यह परीक्षा 23 जुलाई 2021 को दोपहर 2 से शाम 4 बजे तक आयोजित की जाएगी। आपके एग्जाम सेंटर, सब्जेक्ट कोड की जानकारी के साथ-साथ कोविड-19 के दिशानिर्देश एडमिट कार्ड पर मिल जाएंगे।

Exit mobile version