Site icon Hindi Dynamite News

बड़ी ख़बर: महराजगंज जिले का चौक बाज़ार बनेगा नगर पंचायत, प्रक्रिया शुरू

पनियरा और परतावल के बाद अब चौक बाज़ार को नगर पंचायत का दर्जा देने की तैयारी की जा रही है। पूरी ख़बर डाइनामाइट न्यूज़ पर
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
बड़ी ख़बर: महराजगंज जिले का चौक बाज़ार बनेगा नगर पंचायत, प्रक्रिया शुरू

महराजगंज: सीएम योगी आदित्यनाथ की छावनी चौक बाज़ार को अब नगर पंचायत बनाया जायेगा। इस संबंध में अधिसूचना जारी कर 15 दिन के भीतर आपत्ति शासन ने माँगी है। 
इस प्रक्रिया के पूरी हो जाने के बाद नगर पंचायत के गठन की बाक़ायदे अधिसूचना जारी होगी।
नयी प्रस्तावित नगर पंचायत चौक में चौक (आंशिक), ओबरी (आंशिक), बरगदही बसंतनाथ (आंशिक), केवलापुर कलाँ, धरमपुर (आंशिक), टेगरहना (आंशिक) और सोनाड़ी ख़ास (आंशिक) का क्षेत्र शामिल होगा।
इस संबंध में CDO पवन अग्रवाल ने बताया कि उनको इस विषय में कोई जानकारी नहीं है, जब इस बारे में DM उज्ज्वल कुमार से बात की गयी तो उन्होंने इस ख़बर की पुष्टि की।

Exit mobile version