Chirag Paswan: चिराग ने हाजीपुर लोकसभा सीट से अपनी मां को चुनाव लड़ाने का संकेत दिया

लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के अध्यक्ष चिराग पासवान ने अपनी मां रीना को हाजीपुर लोकसभा सीट से चुनाव लड़ाने का मंगलवार को संकेत दिया। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Updated : 17 January 2024, 11:33 AM IST
google-preferred

हाजीपुर:  लोक जनशक्ति पार्टी (Ramvilas) के अध्यक्ष चिराग पासवान ने अपनी मां रीना को हाजीपुर लोकसभा सीट से चुनाव लड़ाने का मंगलवार को संकेत दिया।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक हाजीपुर लोकसभा सीट चिराग के दिवंगत पिता राम विलास पासवान का गढ़ थी, जहां से उनके चाचा पशुपति कुमार पारस वर्तमान सांसद हैं और वह इस सीट को छोड़ने को तैयार नहीं हैं।

चिराग ने हाजीपुर में एक रैली को संबोधित किया, जहां उनकी मां रीना को भीड़ के सामने 'माताजी' के रूप में पेश किया गया और सम्मानित किया गया। वह रीना को इस सीट से आगामी लोकसभा चुनाव लड़ाना चाहते हैं।

जमुई से सांसद ने मीडिया से बातचीत के दौरान कहा कि उन्हें उम्मीद है कि हाजीपुर के लोग इस बार जब लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) को वोट देंगे तो एक नया रिकॉर्ड बनाएंगे।

उन्होंने रैली के दौरान अपनी मां को चुनावी मैदान में उतारने के अपने इरादे पर स्पष्ट रूप से कुछ भी कहने से परहेज किया।

 

Published : 
  • 17 January 2024, 11:33 AM IST

Related News

No related posts found.