चीन प्रथम मालवाहक अंतरिक्ष यान लांच करेगा

चीन अंतरिक्ष प्रयोगशाला के लिए अपने पहले मालवाहक अंतरिक्ष यान को 20 से 24 अप्रैल के बीच प्रक्षेपित करने की तैयारी में है।

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 17 April 2017, 3:13 PM IST
google-preferred

बीजिंग: चीन अंतरिक्ष प्रयोगशाला के लिए अपने पहले मालवाहक अंतरिक्ष यान को 20 से 24 अप्रैल के बीच प्रक्षेपित करने की तैयारी में है। 
एक आधिकारिक बयान में सोमवार को यह जानकारी दी गई। 

चीन के मानवयुक्त अंतरिक्ष कार्यक्रम के कार्यालय के अनुसार, तियांझू-1 को लांग मार्च-7 वाई 2 वाहक रॉकेट के साथ परीक्षण केंद्र से हैनान प्रांत के प्रक्षेपण क्षेत्र वेनचांग में लाया गया है। 

कार्यालय के हवाले से बताया, "तियांझू-1 मिशन प्रक्षेपण चरण में पहुंच चुका है।"

अंतरिक्ष यान और रॉकेट के संयोजन के तहत फरवरी से तकनीशियनों ने कई परीक्षण किए हैं। 

बयान के अनुसार, आने वाले दिनों में तकनीशियन परीक्षण और लांच से पहले ईंधन भरने का काम पूरा करेंगे। 

रिपोर्ट के अनुसार, तियांझू-1 स्वतंत्र रूप से चीन द्वारा विकसित पहला मालवाहक अंतरिक्ष यान है।  (आईएएनएस)

No related posts found.