छत्तीसगढ़: दुर्ग इस्पात संयंत्र में विस्फोट में एक श्रमिक की मौत, दो घायल

छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले में शनिवार देर रात को एक बिजली तथा इस्पात संयंत्र में विस्फोट के कारण एक श्रमिक की मौत हो गयी तथा दो अन्य घायल हो गए। पुलिस ने यह जानकारी दी।

Updated : 7 August 2023, 8:01 AM IST
google-preferred

दुर्ग: छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले में शनिवार देर रात को एक बिजली तथा इस्पात संयंत्र में विस्फोट के कारण एक श्रमिक की मौत हो गयी तथा दो अन्य घायल हो गए। पुलिस ने यह जानकारी दी।

दुर्ग शहर के पुलिस अधीक्षक वैभव बैंकर ने बताया कि विस्फोट देर रात करीब दो बजे जिले के रसमड़ा इलाके में बिजली तथा इस्पात कंपनी के एक संयंत्र में हुआ।

उन्होंने बताया कि विस्फोट की वजह का अभी पता नहीं चला है।

पुलिस के अनुसार, विस्फोट में तीन कर्मी गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। विस्फोट की वजह से तरल धातु परिसर में फैल गयी है।

उन्होंने बताया कि तीनों श्रमिकों को भिलाई के सेक्टर-नौ स्थित में जेएलएन मेमोरियल हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया तथा उनमें से एक खेमलाल साहू (38) की मौत हो गयी।

पुलिस ने बताया कि दो अन्य घायल कर्मियों की हालत स्थिर है। एक मामला दर्ज किया गया है और जांच की जा रही है।

 

Published : 
  • 7 August 2023, 8:01 AM IST

Related News

No related posts found.