Site icon Hindi Dynamite News

Chhattisgarh: कांकेर पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी, छह माओवादी गिरफ्तार

छत्तीसगढ़ के कांकेर जिले से छह कथित माओवादियों को गिरफ्तार किया गया है। ये लोग प्रतिबंधित संगठन के पक्ष में पोस्टर और बैनर लगाने का काम करते थे ताकि लोगों को प्रभावित किया जा सके। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट यह भी पढ़ें
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
Chhattisgarh: कांकेर पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी, छह माओवादी गिरफ्तार

कांकेर: छत्तीसगढ़ के कांकेर जिले से छह कथित माओवादियों को गिरफ्तार किया गया है। ये लोग प्रतिबंधित संगठन के पक्ष में पोस्टर और बैनर लगाने का काम करते थे ताकि लोगों को प्रभावित किया जा सके।

यह भी पढ़ें: खुद को माओवादी बताकर चार लोगों ने व्यापारी से 60 लाख रुपये वसूलने का प्रयास किया, गिरफ्तार 

पुलिस के एक अधिकारी ने बुधवार को बताया कि खुफिया जानकारी के आधार पर मंगलवार को अंतगढ़ पुलिस थाना क्षेत्र के अंतर्गत नवगांव के नजदीक पुलिस के दस्ते ने इन्हें तब पकड़ लिया जब वे अमागांव से अंतगढ़ कस्बा जा रहे थे।

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार अधिकारी ने कहा कि आरोपियों से तीन माओवाद समर्थक बैनर, 50 पर्चे और तीन मोटरसाइकिल जब्त की गई हैं। उन्होंने बताया कि पूछताछ के दौरान सभी छह आरोपियों ने प्रतिबंधित माओवादी संगठन से संबंध होने की बात स्वीकार की है।

यह भी पढ़ें: कांकेर से दो बड़े नक्सली गिरफ्तार, सरकार ने सिर पर रखा था 5-5 लाख का इनाम 

उन्होंने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों की पहचान लखनलाल नुरुति, शैलेंद कुपल, सुकरेन ध्रुव, हेमराज मांडवी, हरीश कुमार बघेल और सुनहर गावडे के रूप में हुई है।

Exit mobile version