Site icon Hindi Dynamite News

Jharkhand Politics: चंपई सोरेन ने ली झारखंड के CM पद की शपथ, राजद-कांग्रेस के MLA भी बने मंत्री

झारखंड को नया मुख्यमंत्री मिल गया है। चंपई सोरेन ने सीएम पद की शपथ ले ली है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
Jharkhand Politics: चंपई सोरेन ने ली झारखंड के CM पद की शपथ, राजद-कांग्रेस के MLA भी बने मंत्री

रांचीः झारखंड को नया मुख्यमंत्री मिल गया है। चंपई सोरेन (Champai Soren) ने सीएम पद की शपथ ले ली है। राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन ने सोरेन को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई है। 

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, चंपई सोरेन के साथ राजद के सत्यानंद भोक्ता और कांग्रेस के आलमगीर आलम ने मंत्री पद की शपथ ली है। 

यह भी पढ़ें- हेमंत सोरेन को सुप्रीम कोर्ट से झटका, ED की गिरफ्तारी के खिलाफ दायर याचिका पर सुनवाई से इनकार 

बता दें कि मुख्यमंत्री चंपई सोरेन सरायकेला विधानसभा सीट से विधायक हैं। वहीं, राजद नेता सत्यानंद भोक्ता चतरा सीट से और कांग्रेस नेता आलमगीर आलम पाकुड़ सीट से विधायक हैं। 

यह भी पढ़ें-  झारखंड के पूर्व सीएम हेमंत सोरेन को 5 दिन की ईडी हिरासत में भेजा गया

हेमंत की गिरफ्तारी से सजा ताज

गौरतलब है कि हेमंत सोरेन को कथित भूमि घोटाले से जुड़े धनशोधन मामले में ईडी ने बुधवार रात गिरफ्तार किया था। हेमंत के सीएम पद से इस्तीफे और गिरफ्तारी के उपरांत चंपई सोरेन को राज्य का मुखिया बनाने की प्रक्रिया शुरू की गई थी।

Exit mobile version