महराजगंज जिले में सीडीओ की तलाश हुई पूरी, नये अफसर को मिली तैनाती
गौरव सिंह सोगरवाल के तबादले के बाद महराजगंज जिले के मुख्य विकास अधिकारी की कुर्सी खाली थी। अब इस पद पर शासन ने नए अफसर को नियुक्त कर दिया है। पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर
![विकास भवन, महराजगंज](https://static.dynamitenews.com/images/2023/02/27/cdo-search-completed-in-maharajganj-district-new-officer-got-posting/63fcd2c09791c.jpg)
लखनऊ: शासन ने 14 आईएएस अफसरों के तबादले किये हैं।
यह भी पढ़ें |
सदर ब्लॉक में अनियमितता के मामले में BDO, लेखाकार को नोटिस जारी, कार्यप्रभारी समेत दो पर विभागीय कार्यवाही के आदेश
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार आईएएस संतोष कुमार को महराजगंज जिले के मुख्य विकास अधिकारी के पद पर नियुक्त किया गया है।
यह भी पढ़ें |
महराजगंज में सीडीओ का तबादला, इस बार डायरेक्ट आईएएस को दी गई जिम्मेदारी
फिलहाल ये लखनऊ में विशेष सचिव चिकित्सा शिक्षा के पद पर तैनात हैं।