सीडीओ ने फरेंदा ब्लाक में कर्मचारियों को दिए जरूरी निर्देश, ब्लॉक परिसर में पौधारोपण किया

सीडीओ ने फरेंदा ब्लाक में कर्मचारियों को जरूरी निर्देश दिए। बैठक के बाद ब्लॉक परिसर का निरीक्षण कर मुख्य विकास अधिकारी ने पौधारोपण किया। पढ़ें डाइनामाइट न्यूज की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 8 August 2024, 9:25 PM IST
google-preferred

फरेंदा (महराजगंज): मुख्य विकास अधिकारी अनुराग जैन ने गुरुवार को फरेंदा ब्लाक का निरीक्षण किया। तहसील क्षेत्र के फरेंदा, बृजमनगंज, धानी तीनों ब्लाक के कर्मचारियों के साथ बैठक किया। इस दौरान विकास कार्यों पर चर्चा के साथ जिम्मेदारों को आवश्यक दिशा निर्देश दिया। बैठक को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि आम जनता की शिकायतों का निस्तारण समय से करें, सभी फील्ड कर्मचारी नियमित क्षेत्र का भ्रमण करें। कार्य गुणवत्ता पूर्ण कराएं। सभी कार्य क्षेत्र में संवेदनशीलता से करें।

साफ सफाई की व्यवस्था बराबर होती रहे। सामुदायिक शौचालय पर केयरटेकर की उपस्थिति एवं बराबर समय से खुलने का निर्देश दिया। पंचायत सहायकों की पंचायत भवनों पर उपस्थिति सुनिश्चित कराई जाए। बैठक के बाद उन्होंने परिसर में पौधारोपण भी किया।