Site icon Hindi Dynamite News

Hathras Case: हाथरस कांड के आरोपितों के घर पहुंची CBI टीम, परिजनों से की पूछताछ, जानिये ताजा अपडेट

हाथरस केस की जांच में जुटी सीबीआई टीम ने गुरूवार को इस केस के चारों आरोपितों के परिजनों से पूछताछ की। जानिये, इस मामले से जुड़ा ताजा अपडेट..
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
Hathras Case: हाथरस कांड के आरोपितों के घर पहुंची CBI टीम, परिजनों से की पूछताछ, जानिये ताजा अपडेट

लखनऊ: हाथरस केस की जांच में जुटी सीबीआई टीम तेजी के साथ आग बढ़ रही है। गुरुवार को सीबीआई टीम एक बार हाथरस के बूलागढ़ी गांव पहुंची। सीबीआई ने इस मामले के सभी आरोपितों के घर पहुंचकर उनसे दो-तीन घंटों तक पूछताछ की। मामले को लेकर सीबीआई की पड़ताल जारी है। 

सीबीआई की टीम ने गुरुवार सुबह 11 बजे के आसपास ही अपनी पड़ताल शुरू कर दी थी। सीबीआइ टीम यहां ने मामले के चारों आरोपितों के परिवार वालों पूछताछ की। बताया जाता है कि आरोपित लवकुश के घर पर सीबीआई ने दो घंटे तक पूछताछ की। 

इस केस के आरोपितों में रामू, रवि, संदीप गांव में एक ही जगह पर रहते हैं और तीनों एक ही परिवार से है। जबकि लवकुश का घर अलग है। सीबीआई ने सभी जगहों पर जाकर उनके परिजनों से अलग-अलग पूछताछ की और घटना से संबंधित कई तरह के सवाल पूछे।

जानकारी के मुताबिक सीबीआई टीम अब हाथरस केस से जुड़े उन सभी लोगों को समन भेजने वाली है, जिनका जिक्र इस केस में अब तक किसी न किसी रूप में हो चुका है। 
 

Exit mobile version