

पनियरा में सड़क दुर्घटना में युवक के मौत को लेकर चक्का जाम, पुलिस पर पथराव के मामले में सैकड़ो लोगो पर मुकदमा दर्ज किया गया है। जानिए डाइनामाइट न्यूज़ पर पूरी खबर
महराजगंज: बीते शुक्रवार की सुबह मुजरी कस्बे में सड़क पर शव रखकर जाम लगाने और समझाने गई पुलिस टीम पर पथराव करने के मामले में पुलिस ने 9 नामजद समेत 134 आरोपियों के विरुद्ध बलवा, सरकारी कार्य में बाधा और आपराधिक अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार यह कार्रवाई पनियरा थाने में तैनात उप निरीक्षक हरेंद्र सिंह की तहरीर पर की गई है। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी शुरू कर दी है।
पनियरा थानाध्यक्ष देवेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि पुलिस टीम पर पथराव करने के मामले में तहरीर के आधार पर पनियरा थाने के बैदा निवासी रमेश कुमार और गुड्डू, मुजुरी निवासी अनिल सरोज उर्फ गुड्डू, राजेश, रामआशीष और संदीप यादव के अलावा नरकटहा छोटका टोला निवासी धर्मात्मा निषाद, रामनगर टोला हुडरा निवासी महेंद्र चौधरी तथा सोनबरसा निवासी हनुमान चौधरी के अलावा 125 अज्ञात लोगों पर मुकदमा दर्ज किया गया है।
No related posts found.