नवी मुंबई में सरकारी बस के परिचालक के खिलाफ यौन उत्पीड़न का मामला दर्ज

डीएन ब्यूरो

नवी मुंबई पुलिस ने महाराष्ट्र राज्य सड़क परिवहन निगम (एमएसआरटीसी) बस के परिचालक पर एक यात्री के साथ कथित तौर पर यौन उत्पीड़न करने का मामला दर्ज किया गया है। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर

बस के परिचालक के खिलाफ यौन उत्पीड़न का मामला दर्ज  (सांकेतिक तस्वीर)
बस के परिचालक के खिलाफ यौन उत्पीड़न का मामला दर्ज (सांकेतिक तस्वीर)


ठाणे: नवी मुंबई पुलिस ने महाराष्ट्र राज्य सड़क परिवहन निगम (एमएसआरटीसी) बस के परिचालक पर एक यात्री के साथ कथित तौर पर यौन उत्पीड़न करने का मामला दर्ज किया गया है। 

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार अधिकारी ने बताया कि नवी मुंबई पुलिस ने 17 वर्षीय छात्रा की शिकायत के आधार पर संतोष वाडेकर (48) के खिलाफ भारतीय दंड संहिता और यौन अपराधों से बच्चों का संरक्षण (पोक्सो) अधिनियम के प्रासंगिक प्रावधानों के तहत मामला दर्ज किया।

उनके अनुसार, शिकायतकर्ता ने आरोप लगाया कि 26 और 27 नवंबर की दरमियानी रात को दापोली से मुंबई के लिए बस में यात्रा के दौरान जब वह सो रही थी तब आरोपी ने उसे गलत तरीके से छुआ।

अधिकारी ने बताया कि इस मामले में अभी कोई गिरफ्तारी नहीं हुई है और जांच जारी है।










संबंधित समाचार