Car Sales: जून में इन कारों ने किया कमाल, बढ़ी बिक्री की ग्रोथ

डीएन ब्यूरो

जून के महीने में कुछ कंपनी के कारों की बिक्री में अच्छा ग्रोथ दर्ज किया गया है। पढ़ें पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर

जून में गाड़ियों की बिक्री में बढ़ोतरी दर्ज (फाइल फोटो)
जून में गाड़ियों की बिक्री में बढ़ोतरी दर्ज (फाइल फोटो)


नई दिल्लीः जून महीना कई कार कंपनियों के लिए काफी अच्छा रहा है। इस महीने में कई कंपनियों की कार बिक्री में काफी अच्छी बढ़ोतरी देखने को मिली है।

जून में कुल 2.55 लाख गाड़ियों की बिक्री हुई, जबकि मई 2021 में सिर्फ 1.03 लाख कार बिकी थीं। यह सालाना तौर पर 119 प्रतिशत और मासिक तौर पर 148 प्रतिशत की बढ़ोतरी है। कार की बिक्री के मामले में टोयोटा और फोर्ड ने बाजी मारी है। कार बिक्री के मामले में टोयोटा ने मासिक रूप से 1144 प्रतिशत और फोर्ड ने 544 प्रतिशत को ग्रोथ हासिल की है।

किआ गाड़ी

वहीं किआ मोटर्स ने भी अच्छी ग्रोथ दर्ज की है। किआ ने जून 2021 में भारत में 8,549 किआ सेल्टोस वाहनों की बिक्री की है. जबकि, इस अवधि के दौरान कंपनी ने घरेलू बाजार में किआ सोनेट की 5,963 यूनिट्स बेची हैं। जून 2021 में भारतीय बाजार में Kia Carnival (Kia Carnival) की 503 यूनिट्स की बिक्री हो चुकी है।

जून में मारुति सुजुकी के 124,280 वाहनों की बिक्री हुई। मारुति की Alto, S-Presso, WagonR, Swift, Dzire, और Baleno जैसी गाड़ियां सबसे ज्यादा खरीदी गईं। दूसरे नंबर पर Hyundai रही है, जिसकी जून में 40,496 यूनिट्स बिकीं। हुंडई ने मई (25,001 यूनिट्स) के मुकाबले 62 फीसदी की ग्रोथ हासिल की। तीसरे नंबर पर टाटा मोटर्स रही, जिसकी जून में 24,111 यूनिट्स खरीदी गई हैं। 










संबंधित समाचार