Site icon Hindi Dynamite News

रायबरेली: Maha Kumbh से लौट रही कार Bachhrawan Toll Plaza के पास दुर्घटनाग्रस्त, 8 लोग जख्मी

प्रयागराज के महाकुंभ से लखनऊ की तरफ जा रही कार बछरावां टोल प्लाजा के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गई। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
रायबरेली: Maha Kumbh से लौट रही कार Bachhrawan Toll Plaza के पास दुर्घटनाग्रस्त, 8 लोग जख्मी

रायबरेली: जिले के बछरावां थाना क्षेत्र में रविवार देर रात लखनऊ प्रयागराज नेशनल हाईवे के टोल प्लाजा के पास भीषण सड़क हादसा हो गया। एक इनोवा कार सड़क पार कर रहे वृद्ध को बचाने में अनियंत्रित होकर दुर्घटनाग्रस्त हो गई। अनियंत्रित कार सड़क किनारे स्थित पेड़ से टकरा गई। इस हादसे में 8 लोग घायल हो गए जिन्हें उपचार के लिये जिला अस्पताल भर्ती किया गया है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार हादसे में घायल लोग लखनऊ, गोरखपुर, महराजगंज जिले के रहने वाले हैं।

जानकारी के अनुसार दुर्घटना में हताहत लोगों की पहचान देवी प्रसाद शर्मा पुत्र नत्था लाल शर्मा उम्र लगभग 60 वर्ष निवासी आशियाना लखनऊ, अखिलेश कुमार उपाध्याय पुत्र शीतला प्रसाद उपाध्याय उम्र लगभग 57 वर्ष निवासी निलमथा लखनऊ, अभिषेक शर्मा पुत्र पिता देवी प्रसाद शर्मा उम्र लगभग 25 वर्ष निवासी आशियाना लखनऊ, सर्वजीत तिवारी पुत्र रामबहोर तिवारी उम्र लगभग 63 वर्ष निवासी इंदिरा नगर लखनऊ, हरिद्वार मिश्रा पुत्र राम बुझारस मिश्रा उम्र लगभग 62 वर्ष निवासी निवासी गोरखपुर हुई है।

वहीं शिव शंकर शुक्ला पुत्र मुनिराज शुक्ल उम्र लगभग 63 वर्ष बृजमनगंज जनपद महाराजगंज जनपद ,यशवंत सिंह पुत्र सीता प्रकाश सिंह उम्र लगभग 63 वर्ष निवासी आशियाना लखनऊ हादसे में घायल हुए हैं। वहीं सड़क पार कर रहा वृद्ध रामखेलावन पुत्र मैंकू उम्र लगभग 70 वर्ष निवासी चुरुवा भी सड़क हादसे में घायल हुए। 

सूचना पर पहुंची एंबुलेंस ने घायलों को इलाज के लिए सीएचसी पहुंचाया। जहां प्राथमिक उपचार के बाद हालत गंभीर देखते हुए रामखेलावन को जिला अस्पताल तो हरिद्वार, शिवशंकर, सर्वजीत तिवारी को ट्रामा सेंटर लखनऊ रेफर किया गया है।

घायलों ने बताया कि वह महाकुंभ से स्नान कर घर वापस आ रहे थे। सड़क पार कर रहे वृद्ध को बचाने के चक्कर में कार अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गई है।

थानाध्यक्ष पंकज त्यागी ने बताया कि तहरीर मिलने पर आगे की कार्यवाही की जाएगी ।

Exit mobile version