Encounter in UP: रामपुर में पलटी बदमाशों की गाड़ी, पुलिस मुठभेड़ में गोतस्कर ढ़ेर, दूसरा घायल, जानिये पूरा अपडेट

रामपुर जिले में पुलिस मुठभेड़ में कथित तौर पर गोकशी में लिप्त एक बदमाश की गोली लगने से मौत हो गयी और दूसरा घायल हो गया। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 19 November 2023, 3:18 PM IST
google-preferred

रामपुर: रामपुर जिले में पुलिस मुठभेड़ में कथित तौर पर गोकशी में लिप्त एक बदमाश की गोली लगने से मौत हो गयी और दूसरा घायल हो गया। पुलिस के एक अधिकारी ने रविवार को यह जानकारी दी।

रामपुर के पुलिस अधीक्षक (एसपी) राजेश द्विवेदी ने बताया कि पिछले दिनों थाना पटवाई क्षेत्र में एक गोकशी की घटना हुई थी जिसमें अपराधियों की धरपकड़ के लिए पुलिस जुटी थी।

घायल बदमाश का अस्पताल में इलाज जारी

इस बीच पटवाई पुलिस को सूचना मिली कि शनिवार देर रात मुरादाबाद की तरफ से एक गाड़ी आने वाली है जिसमें गोकशी करने वाले बदमाश होंगे।

एसपी ने बताया कि इस सूचना के मद्देनजर पटवाई पुलिस द्वारा चेकिंग की जा रही थी, इस दौरान मुरादाबाद की ओर से शाहबाद होते हुए तेज गति से एक कार आई पर पुलिस को तैनात देखकर उसमें सवार लोग कार मोड़कर भाग गए।

उन्होंने कहा कि पुलिस ने कार का पीछा किया। लेकिन आगे जाकर कार थाना मिलक क्षेत्र में तेज गति होने के कारण अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खेत में पलट गई। उन्होंने कहा कि इसके बाद कार में बैठे दो बदमाशों ने गाड़ी से निकलकर पुलिस पर गोलीबारी शुरू कर दी।

पुलिस ने बताया कि जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने भी गोलीबारी की जिसमें दोनों बदमाशों को गोली लगी है। दोनों बदमाशों को तत्काल जिला अस्पताल ले जाया गया जहां एक बदमाश की उपचार के दौरान मौत हो गई। मृत बदमाश की पहचान साजिद (23) के रूप में की गयी है और दूसरा बदमाश बबलू घायल है, जिसका अस्पताल में उपचार चल रहा है। एसपी के मुताबिक, दोनों ही बदमाश मुरादाबाद के रहने वाले हैं और दोनों का ही आपराधिक इतिहास काफी पुराना है।

उन्होंने बताया कि मृत बदमाश के शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया गया है।

No related posts found.