

महाराष्ट्र के नासिक जिले में शुक्रवार दोपहर को राज्य सड़क परिवहन निगम (एमएसआरटीसी) की एक बस से एक कार के टकरा जाने से उसमें (कार में) सवार चार लोगों की मौत हो गयी। पुलिस ने इसकी जानकारी दी।पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
नासिक: महाराष्ट्र के नासिक जिले में शुक्रवार दोपहर को राज्य सड़क परिवहन निगम (एमएसआरटीसी) की एक बस से एक कार के टकरा जाने से उसमें (कार में) सवार चार लोगों की मौत हो गयी। पुलिस ने इसकी जानकारी दी।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक पुलिस ने बताया कि अपराह्न करीब चार बजे जिले के पेठ तालुका में करणजली गांव के समीप नासिक वलसाड रोड पर एक मोड़ पर यह हादसा हुआ।
एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि निगम की बस पेठ से पुणे जा रही थी जबकि कार नासिक से गुजरात के सूरत की ओर जा रही थी।
उन्होंने बताया कि कार में सवार दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गयी जबकि दो ने यहां जिला अस्पताल में दम तोड़ दिया।
उन्होंने बताया कि चारों की पहचान नहीं हो पायी है।
No related posts found.